- उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने सुनी 18 नागरिकों की शिकायतें
- कोथल खुर्द में सार्वजनिक कुर्सियों के मामले में बीडीपीओ को मौका देखने के निर्देश
Aaj Samaj (आज समाज),Deputy Commissioner Monika Gupta,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में लगाए अपने कैंप कार्यालय में नागरिकों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान उन्होंने 18 शिकायतों पर सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
गांव कोथल खुर्द के एक नागरिक की शिकायत पर उपायुक्त ने बीडीपीओ को मौका देखने के निर्देश दिए। इसमें कोथल खुर्द के राजेंद्र कुमार रिटायर्ड शिक्षक ने आरोप लगाया है कि सरपंच ने सार्वजनिक कुर्सियों को लोगों के घरों के आगे रखवा दिया। इन कुर्सियों को सार्वजनिक स्थानों के लिए खरीदा गया था।
इसके अलावा पालड़ी पनिहार के जगदीश की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उपायुक्त ने तुरंत ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगवा कर शामलात जमीन से कब्जा हटवाने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि पंचायती वे शामलात जमीन पर अगर कोई कब्जा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।
डीसी ने वृद्धावस्था सम्मान भत्ता के संबंध में आई शिकायत पर बताया कि क्रीड द्वारा सभी पात्र लाभार्थियों की सूची हर माह भेजी जाती है। अब इस कार्य के लिए किसी भी लाभार्थी को आवेदन करने की जरूरत नहीं है। नागरिक की पात्र उम्र होते ही संबंधित विभाग उनके घर पर आकर आवेदन करवाएगा तथा वृद्धावस्था सम्मान भत्ता पेंशन शुरू हो जाएगी।
इस अवसर पर एसडीएम हर्षित कुमार, सरोज यादव टैक्स इंस्पेक्टर, डीसी पीए सुनील, डीसी रीडर नवल, सिंचाई विभाग से वीरेंद्र सिंह, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से सुधा व परिवाद लिपिक रामपाल सिंह मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Chocolate-Ice-Cream Recipe: गर्मियों के दिन में घर पर ही बनाये चॉकलेट आइसक्रीम, जानिये रेसिपी
यह भी पढ़ें : Tuesday Special: हर तरह की दुविधा को दूर करती हैं, हनुमान जी को चढ़ाई गई ये चीजें,उसके जीवन में कभी भी अमंगल नहीं होता
Connect With Us: Twitter Facebook