Deputy Commissioner Monika Gupta: बैजनाथ चौधरी चैरिटेबल ट्रस्ट मेडिकल कॉलेज कोरियावास बनाएगा विश्राम सराय

0
448
अधिकारियों की बैठक लेती उपायुक्त मोनिका गुप्ता
अधिकारियों की बैठक लेती उपायुक्त मोनिका गुप्ता
  • विभाग से सैद्धांतिक सहमति मिलने के बाद उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने ली अधिकारियों की बैठक

Aaj Samaj, (आज समाज),Deputy Commissioner Monika Gupta,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
बैजनाथ चौधरी चैरिटेबल ट्रस्ट निर्माणाधीन राजकीय मेडिकल कॉलेज कोरियावास में विश्राम सराय बनाएगा। इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान हरियाणा के निदेशक की ओर से इस संबंध में सैद्धांतिक सहमति मिलने के बाद उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज जिला के अधिकारियों की बैठक ली।

मरीजों के परिजनों को मिलेंगी सुविधाएं

उपायुक्त ने कहा कि पिछले वर्ष बैजनाथ चौधरी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से हरियाणा सरकार को इस संबंध में अपनी रिप्रेजेंटेशन दी थी। चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान हरियाणा की ओर से स्पष्ट किया गया है कि सरकारी जमीन को आगे लीज पर नहीं दिया जा सकता। ऐसे में अगर यह ट्रस्ट निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के नक्शे के अनुसार मरीजों के परिजनों के लिए विश्राम सराय बनाकर सरकार को देता है तो इसमें सरकार को कोई आपत्ति नहीं है।

उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मौके का मुआयना करके लगभग 3381 वर्ग गज जमीन इस कार्य के लिए चिन्हित करवाएं। इसके लिए ट्रस्ट तथा सरकार की तरफ से कंसलटेंट एक प्रपोजल तैयार करें। इसके बाद ट्रस्ट के साथ जिला प्रशासन एमओयू साइन करेगा।

जल्द होगा एमओयू साइन : मोनिका गुप्ता

उपायुक्त ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से फिलहाल यह ऑफर दिया गया है कि हरियाणा सरकार के नियम के अनुसार भवन बनाकर तैयार करेंगे। इतना ही नहीं उसका मेंटेनेंस तथा मैनेजमेंट भी ट्रस्ट करेगा। ट्रस्ट की ओर से यह शर्त रहेगी कि इस विश्राम सराय का नाम बैजनाथ चौधरी के नाम से हो। उन्होंने बताया कि दोनों तरफ से एमओयू साइन होने के बाद इस कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा।

डीसी ने एसडीएम को निर्देश दिए कि वे इस ट्रस्ट के संबंध में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके।

इस बैठक में एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, नगराधीश डॉ. मंगलसैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश चंद्र आर्य, एक्सईएन बी एंड आर अश्वनी कुमार, कार्यकारी अभियंता राकेश दीपक व बीडीपीओ प्रमोद कुमार के अलावा बैजनाथ चौधरी चैरिटेबल ट्रस्ट से रामानंद अग्रवाल शामिल थे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 10 May 2023: इन राशिवालों के खुशखबरी मिलने के बन रहे योग; जाने अपना दैनिक राशिफल

यह भी पढ़ें : Civil surgeon Dr. Jaspreet Kaur शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए नवजात को 6 माह तक सिर्फ मां का दूध पिलाएं

Connect With  Us: Twitter Facebook