Aaj Samaj (आज समाज), Deputy Commissioner Monica Gupta, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ :
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज यहां महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में लगे कैंप कार्यालय में 70 लोगों की समस्या सुनी। इनमें से ज्यादातर का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष को अधिकारियों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर मिलने वाली हर शिकायत को अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर दूर करें। शिकायतों के बारे में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से जानकारी लेते रहे ताकि अविलंब समस्या का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायत का मौका मुआयना करने के बाद उसकी रिपोर्ट मुझे भिजवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि सामूहिक रूप से कार्य के लिए आने वाले नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए। अगर अधिकारी लोगों के साथ कनेक्ट रहेंगे तो उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर कर पाएंगे। अगर हम उनके कार्य जल्द से जल्द करेंगे तो कार्यालयों में भी अनावश्यक भीड़ नहीं आएगी।

इस मौके पर जमीनी विवाद से संबंधित समस्याएं, रास्तों व नालियों की समस्याएं, बीपीएल राशन कार्डो से संबंधित व कब्जे संबंधित, पेंशन बनवाने संबंधित समस्याएं सुनी। इन सभी को जल्द से जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम कनीना सुरेंद्र सिंह, तहसीलदार मदन लाल शर्मा, बीडीपीओ निशा तंवर, नगर पालिका सचिव प्रदीप, सुपरिटेंडेंट सुदेश पूनिया, मत्स्य अधिकारी सोमदत्त, कृषि विभाग से गजानंद, एसईपीओ प्रवीन कुमार, जिला समाज कल्याण विभाग से सहायक सुनील गुप्ता, डीसी पी ए सुनील, परिवाद लिपिक रामपाल सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़े  : Kumari Shailaja : किसी के कहने से कोई मुख्यमंत्री का दावेदार नहीं हो सकता, ये निर्णय कांग्रेस हाई कमान का होगा

यह भी पढ़े  : Team Of CIA II Karnal : पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली सीआईए टू की टीम को किया सम्मानित

Connect With Us: Twitter Facebook