• 80 फीसदी शिकायतें रास्तों पर अवैध कब्जों से संबंधित

Aaj Samaj (आज समाज), Deputy Commissioner Monica Gupta, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने मंगलवार को महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में लगे साप्ताहिक कैंप कार्यालय में 40 नागरिकों की शिकायतें सुनीं। इस दौरान लगभग 80 फीसदी शिकायतें रास्तों पर अवैध कब्जों से संबंधित थी।

डीसी के सामने आज गांव स्याना, गढ़ी, अकोदा, भूरजट, भड़फ, बचीनी व जासावास आदि गांवों की रास्तों पर अवैध कब्जे के संबंध में आई शिकायत पर उन्होंने सभी ग्रामीणों से आह्वान किया कि रास्तों पर अवैध तरीके से कब्जा ना करें। रास्तों पर कब्जा करने से सभी नागरिकों को परेशानी होती है। उन्होंने बचीनी से कोका तक बनाए गए नए रोड़ के संबंध में निर्देश दिए की एक सप्ताह के अंदर-अंदर एसडीएम व एक्सईएन मौके पर जाएंगे तथा रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने शिकायतों के निपटान के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन शिकायतों को गंभीरता के साथ लें तथा एक निश्चित अवधि के अंदर निपटारा करें। नागरिकों की शिकायतों का समय पर निपटारा करना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है।

इस मौके पर एसडीएम हर्षित कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : Fit India Program : जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में दौड़ व रस्साकसी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

यह भी पढ़ें  : Trilochan Singh : सीएम सिटी में अपराधियों का ग्राफ बढ़ रहा है लगातार।

Connect With Us: Twitter Facebook