Deputy Commissioner Monica Gupta : नार्को कोर्डिनेशन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

0
233
अधिकारियों की बैठक लेती उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
अधिकारियों की बैठक लेती उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
  • युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए लगातार किए जा रहे प्रयास : उपायुक्त मोनिका गुप्ता
  • नशा तस्करी के रैकेट को तोड़ा जा रहा
  • ग्राम प्रहरियों को और अधिक सतर्क करने के निर्देश

Aaj Samaj (आज समाज), Deputy Commissioner Monica Gupta, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
युवाओं को नशे की बुराई से दूर रखने के लिए हरियाणा सरकार लगातार जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। जिला महेंद्रगढ़ में भी नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और तस्करी के रैकेट को तोड़ा जा रहा है। साथ ही अवैध कमाई से बनाई गई प्रापर्टी की पहचान की जा रही है। अधिकारी युवाओं को जागरूक करने के साथ-साथ इस काम में संलिप्त लोगों के खिलाफ इसी प्रकार सख्त कार्रवाई करें। यह निर्देश उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज नारनौल लघु सचिवालय में नार्को कोर्डिनेशन की जिला स्तरीय बैठक में दिए।

डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पिछले माह लगातार साइक्लोथोन के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया था। जिला महेंद्रगढ़ में जन भागीदारी के साथ लोगों ने नशे से दूर रहने की शपथ ली थी। भविष्य में भी जिला में इसी प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम जारी रहेंगे। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि पिछले माह चले एक युद्ध-नशे के विरुद्ध जैसे कार्यक्रम लगातार जारी रखें जाए।

उपायुक्त ने कहा कि नशा तस्करों को पकड़ने के लिए समय पर सूचना मिलना अत्यंत आवश्यक है ताकि तुरंत कार्रवाई की जा सके। ऐसे में ग्राम प्रहरियों को और अधिक सतर्क किया जाए। उनके द्वारा किए गए कार्यों के भविष्य में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की दवाइयों की दुकान पर भी लगातार छापेमारी की जाए। कहीं भी गैर कानूनी तरीके से नशे की दवाइयां बेचने की सूचना मिले तो तुरंत प्रभाव से सख्त कार्रवाई की जाए।

इसके बाद उपायुक्त ने चिन्हित अपराधों को लेकर भी अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन मामलों का जल्द से जल्द न्याय होना चाहिए। न्यायालय के समक्ष अच्छे तरीके से पैरवी की जाए।

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक नितीश अग्रवाल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रमेश चंद्र आर्य, जिला न्यायवादी रमणीक यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, रोहतास सिंह रंगा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

नशा से दूर रहें युवा : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने जिला के युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि वे जीवन में हर प्रकार के नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति नशा करता है वह न केवल अपने व अपने परिवार का नुकसान करता है बल्कि वह पूरे समाज को प्रभावित करता है। ऐसे में हम सभी को ऐसी बुराइयों से दूर रहकर देश व प्रदेश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए। युवा वर्ग अपना पूरा फोकस शिक्षा व खेल पर रखें।

यह भी पढ़े  : Old Pension : कर्मचारियों की पुरानी पेंशन व आरक्षण के आधार पर पदोन्नति करे सरकार : अड़ीचन्द निम्बडिय़ा

यह भी पढ़े  : Gandhi Jayanti के अवसर पर गांधी जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प दोहराया : धन सचदेवा

Connect With Us: Twitter Facebook