Deputy Commissioner Monica Gupta : उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस पर शहीद स्मारक पर अर्पित किए पुष्प

0
198
नसीबपुर में शहीदों को श्रद्धांजलि देती उपायुक्त मोनिका गुप्ता
नसीबपुर में शहीदों को श्रद्धांजलि देती उपायुक्त मोनिका गुप्ता

पूर्वजों के बलिदान को कभी ना भूले युवा पीढ़ी : उपायुक्त मोनिका गुप्ता

Aaj Samaj (आज समाज),Deputy Commissioner Monica Gupta,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: हरियाणा प्रदेश वीर सेनानियों का प्रदेश है। देश हमेशा इनका ऋणी रहेगा। चाहे बात आजादी से पहले हुए आंदोलन की हो, या आजादी के बाद देश की सीमा की सुरक्षा की बात हो, हरियाणा के लोग हमेशा अग्रणी रहे हैं। हमारी युवा पीढ़ी को पूर्वजों द्वारा किए गए बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। यह बात उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर नसीबपुर स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित करने के बाद कही।

उपायुक्त ने कहा कि तिरंगे की आन-बान-शान के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले इन वीर शहीदों को देश हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि देश के लिए हरियाणवी योद्धा अपना जीवन दांव पर लगाने से कभी पीछे नहीं हटता क्योंकि हरियाणा की मिट्टी, बलिदानी मिट्टी है।

नसीबपुर में शहीदों को श्रद्धांजलि देती उपायुक्त मोनिका गुप्ता
नसीबपुर में शहीदों को श्रद्धांजलि देती उपायुक्त मोनिका गुप्ता

हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर योद्धाओं को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि 1857 की क्रांति ने इस देश की आजादी के लिए एक नई दिशा दी थी। नसीबपुर में राव तुलाराम के नेतृत्व में लड़ी गई लड़ाई में एक ही दिन में विश्व की सबसे बड़ी शहादत हुई थी। इसके बाद लगातार आंदोलन की एक श्रृंखला रही और देश 1947 को आजाद हुआ।

उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद भी हरियाणा के असंख्य सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। आज का दिन उन सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने का दिन है। यह देश हमेशा इन रणबांकुरों का ऋणी रहेगा।

यह भी पढ़े  :Dengue Prevention Measures :इन आयुर्वेदिक उपायों से कम करें डेंगू के लक्षण, नहीं लगाने पड़ेंगे अस्पताल के चक्कर

यह भी पढ़े  : Campaign launched against breaking traffic Rules : बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ने वालो पर कसा शिकंजा

Connect With Us: Twitter Facebook