Deputy Commissioner Monica Gupta : नार्को कोर्डिनेशन की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

0
71
नार्को कोर्डिनेशन की जिला स्तरीय बैठक लेती उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
नार्को कोर्डिनेशन की जिला स्तरीय बैठक लेती उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
  • भांग के पौधों को अभियान चलाकर करें नष्ट : उपायुक्त मोनिका गुप्ता
  • युवाओं को खेलों के साथ जोड़ा जा रहा : एसपी अर्श वर्मा

Aaj Samaj (आज समाज),Deputy Commissioner Monica Gupta ,नीरज कौशिक, नारनौल : उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने कहा कि जिला में युवाओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। जिला प्रशासन लगातार युवाओं को इस बुराई से दूर रखने के लिए कार्य कर रहा है। डीसी आज लघु सचिवालय में नार्को कोर्डिनेशन की जिला स्तरीय बैठक में बोल रही थी। इसके बाद उन्होंने चिन्हित अपराधों के मामलों के संबंध में बैठक ली।

उपायुक्त ने कहा कि युवाओं को नशे जैसी बुराइयों से दूर रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार अहम कदम उठाए जा रहे हैं। भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा। युवाओं को इस बुराई से दूर रखने के लिए अधिकारी भी लगातार उन्हें जागरूक करें। युवाओं को खेल प्रतियोगिताओं के साथ जोड़े रखें।

डीसी ने कहा कि जिला में यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं भी सड़कों के किनारे अथवा किसी भी अन्य स्थान पर भांग के पौधे ना हो। इन्हें एक अभियान चलाकर खत्म किया जाए।

उन्होंने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में नशे का कारोबार किसी भी सूरत में नहीं पनपने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम मिशन दल और वार्ड मिशन दल अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में नशा पर निर्भर रोगियों व नशे की लत से ग्रस्त लोगों की पहचान के साथ ही जागरूकता अभियान भी जारी रखें। इसमें पंचायत विभाग तथा वन विभाग की मदद ली जाए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लगातार दवाइयों की दुकानों पर भी छापेमारी जारी रखें। बिना डॉक्टर की परामर्श के दुकानों पर दवाइयां नहीं बिकनी चाहिए।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने बताया कि नशामुक्ति के लिए गांव स्तर तक प्रयास किए जा रहे हैं। जिला के कई गांवों में पुलिस विभाग के अधिकारी युवाओं को खेलों के साथ जोड़े हुए हैं। लगातार मैच भी किए जा रहे हैं।

इसके अलावा डीसी ने जिला में चिन्हित अपराधों को लेकर भी अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने कहा कि चिन्हित अपराधों के मामले में हर मामले की अच्छी तरह से स्टडी करें। इसके बाद बेहतर तरीके से कोर्ट में पैरवी की जाए। ऐसे मामलों में पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय दिलाने के प्रयास होने चाहिए।

इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा, जेल अधीक्षक संजय बांगड़, सीएमओ डा. रमेश चंद्र आर्य, जिला न्यायवादी रमणीक यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा व रोहतास रंगा के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें:
Connect With Us : Twitter Facebook