Deputy Commissioner Monica Gupta : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका गुप्ता ने ली निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों की बैठक

0
250
अधिकारियों की बैठक लेती उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
अधिकारियों की बैठक लेती उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
  • मतदाता सूची में पीएसी व डीएसी एंट्री की दो दिन के अंदर-अंदर जांच करके काम समाप्त करने के निर्देश

Aaj Samaj (आज समाज), Deputy Commissioner Monica Gupta, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने आज लघु सचिवालय नारनौल में सभी निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पीएसी व डीएसी एंट्री की 2 दिन के अंदर-अंदर जांच करके काम को समाप्त करें।

उपायुक्त ने कहा कि मतदाता सूची को पूरी तरह से त्रुटि रहित बनाने के लिए हरियाणा चुनाव आयोग की तरफ से लगातार प्रयास किया जा रहे हैं।

उन्होंने निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने बीएलओ की बैठक लेकर जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करके दो दिन के बाद यह कार्य खत्म करके रिपोर्ट भेजी जानी है। उन्होंने बताया इस काम के लिएं घर घर जाकर सर्वे किया जा चुका है। अब 2 दिन में इसकी वेरिफिकेशन करके रिपोर्ट भिजवाई जाए।

इस बैठक में एसडीएम महेंद्रगढ़ हर्षित कुमार (आईएएस), एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र कुमार तथा जिला राजस्व अधिकारी सुशील शर्मा, नायब तहसीलदार चुनाव विनोद तंवर के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।