Deputy Commissioner Mandeep Kaur gave instructions to the officials for drainage, चरखी दादरी:  उपायुक्त मनदीप कौर ने जनस्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, पंचायत और राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे बारिश के दिनों में शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण अंचल में पानी निकासी का समुचित प्रबंध रखें। मानसून आने से पहले से ही डे्रन व नालों की सफाई करवाई जाए, जिससे कि पानी निकासी में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके साथ ही जिला मुख्यालय पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष व कंट्रोल रूम सुचारू रूप से चलना चाहिए।

उन्होंने कहा है कि मानसून का मौसम नजदीक आ रहा है। ऐसे में जिला की सभी प्रमुख ड्रेन और नालों की सफाई की जाए ताकि पानी निकासी निर्बाध रूप से हो सके। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए ड्रेनों की सफाई के साथ-साथ खेतों में जरूरी जगहों पर पंपसेट स्थापित किए जाएं ताकि खेतों से पानी की निकासी हो सके। खेतों में पानी जमा होने से फसल प्रभावित होती है। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी अपने सभी पंप हाऊस को दुरूस्त रखें। यदि कहीं पर किसी प्रकार की कमी है तो उसे ठीक करवाया जाए। इसके साथ-साथ पानी निकासी के लिए विशेषकर शहरी क्षेत्र में जरूरी जगहों पर जनरेटर सेट लगाए जाएं।

सीवरेज लाईनों को दुरस्त करवाया जाए

उन्होंने कहा कि जलभराव संभावित क्षेत्रों की पहचान की जाए। जनस्वास्थ्य विभाग और शहरी स्थानीय निकाय विभाग अपने-अपने अधीन आने वाले बरसाती पानी निकासी के नालों की सफाई करवाना सुनिश्चित करें और सीवरेज लाईनों को दुरस्त करवाएं। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने उपमंडल में मानसून के दिनों में पानी निकासी के सभी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित करवाएं। उन्होंने राजस्व विभाग को निर्देश दिए कि जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंध के निदेर्शों के अनुरूप अभी से आवश्यक कदम उठाएं और आपदा प्रबंध से निपटने के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलाएं।

यह भी पढ़ें:  Deputy Commissioner: उपायुक्त मनदीप कौर ने समाधान शिविर में सुनी लोगो की समस्याएं