Deputy Commissioner: उपायुक्त मनदीप कौर ने समाधान शिविर में सुनी लोगो की समस्याएं

0
93
समाधान शिविर आम जनमानस के लिए काफी हितकारी

Deputy Commissioner: चरखी दादरी : जिला के सभी विभागों के अधिकारी सुनिश्चित करें कि समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं का समाधान तीव्रता से किया जाए। इस कार्य में कोताही किसी भी तरह से बर्दास्त नहीं होगी। सरकार की ओर से जनमानस की समस्याओं के त्वरीत समाधान के लिए ही इस नई व्यवस्था की पहल की गई है।
उपायुक्त मनदीप कौर ने बुधवार को अपने कार्यालय में समाधान शिविर के दौरान लोगों की समस्याएं सुनते हुए ये निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्टद्द किया कि प्रदेश सरकार की ओर से आम लोगों को राहत देते हुए समाधान शिविर की नई एवं अनोखी पहल की गई है ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान एक ही छत के नीचे और मौके पर ही किया जा सके। लोगों को अलग अलग कार्यालयों के चक्कर ना लगाने पड़ें। इसीलिए सरकार के निदेर्शों के अनुसार जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारी शिविर में मौजूद रहते हैं। ऐसे में सभी अधिकारी उनको भेजी जाने वाली समस्याओं का तीव्रता से समाधान सुनिश्चित करें।

समाधान शिविर आम जनमानस के लिए काफी हितकारी

उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के आदेश अनुसार जिला मुख्यालय पर प्रतिदिन आयोजित किया जा रहा समाधान शिविर आम जनमानस के लिए काफी हितकारी साबित हो रहा है। उपायुक्त कार्यालय में विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारियों की मौजूदगी में नागरिकों की समस्याएं सुनी जाती हैं और मौके पर ही उन्हें हल किए जाने का प्रयास किया जाता है। बुधवार को आई शिकायतों में अधिकांश फैमिली आईडी, राशन कार्ड, समाज कल्याण विभाग से दी जाने वाली पेंशन, जमीन का इंतकाल आदि से संबधित थीं। प्रशासन से संबधित कुल 76 शिकायतें मिली और इनमें से सात का मौके पर निपटारा कर दिया गया और बाकी को शीघ्र निपटाए जाने के संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
सुबह 9 बजते ही नागरिकों का आगमन शुरू हो जाता है। उपायुक्त कार्यालय की शिकायत शाखा के कर्मचारी उपायुक्त की सुनवाई के बाद इन शिकायतों को रजिस्टर में दर्ज करते हैं और फिर संबंधित विभागों को कार्यवाही के लिए भेज दिया जाता है। जिला में समाधान शिविर की शिकायतों का प्राथमिकता से निदान किया जा रहा है। उपायुक्त की ओर से हर एक विभाग को कहा गया है कि इन शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही होनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Farmers are facing problems : बाढड़ा उपमंडल के अन्नदाता को करना पड़ रहा है मुश्किलों का सामना