महेंद्रगढ़, नीरज कौशिक:
जिला में सरकार की योजनाओं को प्रतिबद्धता के साथ लागू किया जा रहा है। इसके अलावा आम नागरिकों की समस्याएं सुनना भी अधिकारियों की जिम्मेदारी है। आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। यह निर्देश उपायुक्त अजय कुमार ने आज प्रशासनिक भवन महेंद्रगढ़ में लगाए अपने कैंप कार्यालय में अधिकारियों को दिए।
उपायुक्त के समक्ष आज 22 लोगों द्वारा समस्याएं रखी गई। इनमें से ज्यादातर का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष को अधिकारियों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना काल में प्रशासन का फोकस संक्रमण को रोकने में रहा है। अब उसी प्रकार निरंतरता से नागरिकों की समस्याएं सुनी जाएं। सुनवाई के दौरान सामाजिक दूरी का ख्याल रखा जाए। घर के बाहर जाते वक्त भी मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें व बार-बार हाथों को सेनेटाईज करें।
डीसी ने कहा महेंद्रगढ़ में लगने वाले इस कैंप कार्यालय में जिला प्रशासन का प्रयास रहता है कि शिकायत लेकर आने वाले हर नागरिक को पूरी तरह से संतोषजनक जवाब दिया जाए।
आज आने वाली शिकायतों में अधिकतर शिकायतें जमीनी विवाद, रास्तों व नालियों की समस्याएं, बुढापा पेंशन व कब्जे से संबंधित समस्याएं थी। डीसी ने इन सभी को जल्द से जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
ये लोग रहे मौजूद:
इस अवसर पर एसडीएम दिनेश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, सुपरिटेंडेंट सुदेश पुनिया, उपायुक्त कार्यालय नारनौल सदर कानूनगों राजपाल, समाज कल्याण विभाग से सहायक सुनील गुप्ता, कम्पयूटर आॅपरेटर अरूण, डीसी रीडर राजेन्द्र सिंह, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से सुधा, परिवाद लिपिक रामपाल सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।