नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

उपायुक्त डॉ. जयकृष्ण आभीर व उनकी धर्मपत्नी डॉ. ज्योति आभीर ने आज उपायुक्त कैम्प कार्यालय से राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निक्षय मित्र योजना के लाभार्थियों के लिए 25 प्रोटीन युक्त खाद्य सामग्री के पोषण किट महेंद्रगढ़ सरकारी अस्पताल के लिए रवाना किए। इससे पूर्व भी उपायुक्त द्वारा इस अभियान के तहत 105 पोषण किट का वितरण किया जा चुका है। इस प्रकार अब तक कुल 130 पोषण किट का वितरण किया जा चुका है।

क्षय रोग की पहचान बताने वाले व्यक्ति को सरकार द्वारा 500 रूपए का ईनाम : उपायुक्त

डीसी डॉ. जयकृष्ण आभीर ने बताया कि 25 पोषण किट उनके सुपुत्र जयंत आभीर व जतिन आभीर की ओर से भिजवाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि नारनौल क्षय केन्द्र में 29, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुरा में 15, बाछोद के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 31, माधोगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 11 व सतनाली में 19 किट भिजवाए जा चुके हैं। आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति के लिए यह किट स्वास्थ्य के प्रति सहायक का कार्य करती है। उपायुक्त ने बताया कि क्षय रोग की पहचान बताने वाले व्यक्ति को सरकार द्वारा 500 रूपए का ईनाम भी रखा गया है।

देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम के तहत कोई भी नागरिक टीबी मरीज को गोद ले सकता है ताकि उसे प्रोटीन युक्त खाद्य सामग्री दी जा सके। उन्होंने बताया कि निक्षय मित्र योजना के तहत टीबी मरीज को 6 महीने तक प्रतिमाह 500 रुपए की कीमत की खाद्य सामग्री की पोषण किट दी जाती है। उन्होंने बताया कि इस किट में सोयाबीन वडी, चना दाल, बिस्किट व एक सरसों के तेल की बोतल दी गई है।

इस मौके पर सिविल सर्जन कार्यालय से डॉ. मनोज कुमार उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Hair Care Tips: होली के रंगों से बचाएं अपने बालों को, ऐसे करें बालों की केयर

यह भी पढ़ें :डीसी ने किया फसल गिरदावरी का निरीक्षण

यह भी पढ़ें : एचएसजीपीसी ने संभाली करनाल तथा तरावड़ी के गुरुद्वारे की सेवा

Connect With Us: Twitter Facebook