उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर ने फसल को लेकर जारी की एडवाइजरी

0
295
Deputy Commissioner Dr. Jai Krishna Abhir issued advisory regarding the crop
Deputy Commissioner Dr. Jai Krishna Abhir issued advisory regarding the crop
  • फसल कटाई के बाद बिजली के तारों के नीचे फसल का ढेर ना लगाएं
  • मकान-दुकान, दफ्तर व अन्य प्रतिष्ठानों पर बिजली की फिटिंग दुरुस्त रखें

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
उपायुक्त डॉ. जय कृष्ण आभीर ने फसल कटाई के दौरान किसानों के लिए अपनी फसलों को आग से बचाव करने की एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने आग से बचाव के लिए हर तरह की ऐतिहात बरतने को कहा है।

डीसी ने कहा कि अब फसलों की कटाई का सीजन शुरू हो चुका है। अगले सप्ताह से ही सरसों की कटाई शुरु हो जाएगी और उसके बाद अगले महीने गेंहू व अन्य फसल की कटाई शुरु हो जाएगी। फसलों की कटाई के बाद अक्सर आगजनी के हादसे होने का अंदेशा रहता है। ऐसी सूरत में किसानों को अपनी फसलों के बचाव के लिए पूरी सावधानी बरतनी चाहिए।

धूम्रपान ना करें तथा फसल के ढेर एक साथ ना लगाएं

उन्होंने कहा कि फसल की कटाई करने के बाद उसका ढेर ऐसी जगह पर लगाए जहां पर बिजली के तार ना हो। एक ही जगह पर सारी फसल की ढेरी ना लगाएं ताकि किसी भी प्रकार की आगजनी हो जाए तो पूरी फसल नष्ट ना हो। इसके अलावा किसान यह सुनिश्चित करें कि वे धूम्रपान ना करें। ज्यादातर मामलों में खेतों में अनजाने में जलती हुई बीड़ी या माचिस की तीली फेंकने से आग लगती है। ऐसे में अपनी फसलों की अच्छी तरह से रखवाली भी करें।

उपायुक्त ने कहा कि किसान के लिए फसल ही उनकी साल भर की पूंजी होती है। ऐसे में फसलों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से गंभीर रहें। थोड़ी सी चूक उसके पूरे साल की मेहनत को मिट्टी में मिला सकती है।

उन्होंने कहा कि गर्मी के सीजन में मकान-दुकान, दफ्तर या अन्य जगहों पर आग लगने की खबरें आती रहती हैं। कभी किसी गांव में फूस के मकानों में तो कभी बड़े शहरों में मकानों-प्रतिष्ठानों में आग की घटनाएं होती रहती हैं। ऐसे में आम नागरिक अपने घरों तथा दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों में यह सुनिश्चित करें कि वे बिजली की फिटिंग आदि को दुरुस्त रखें तथा दुकानों में साफ सफाई रखें।

यूनिवर्सल आपातकालीन नंबर 112 पर करें डायल

पूरे देश में 112 एक यूनिवर्सल आपातकालीन नंबर है। यह इमर्जेंसी के समय देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लोग कॉल कर सकते हैं और मदद मांग सकते हैं। एक कॉल पर फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम या पुलिस से तत्काल सहायता प्राप्त की जा सकती है। कोई भी नागरिक अपने मोबाइल नंबर या फिक्स्ड लैंडलाइन नंबर पर कॉल कर सकता है। इस यूनिवर्सल इमर्जेंसी नंबर पर मुफ्त कॉल किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में पर्याप्त मात्रा में अग्निशमन यंत्र तथा अग्निशमन वाहन हैं। किसी भी तरह के हादसे होने पर कम से कम समय में मौके पर सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें – जानिए घर पर हेल्दी साबूदाना पुलाव बनाने की रेसिपी

यह भी पढ़ें –पुलिस ने जिले में की पैदल गश्त, जिला वासियो में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को किया पुख्ता :

यह भी पढ़ें –करीब 20 साल से फरार आरोपित को सीआईए महेंद्रगढ़ की पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें –26 फरवरी को करनाल में होगा जेजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का महासम्मेलन : प्रो. रणधीर सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook