Aaj Samaj (आज समाज), Deputy Commissioner Anish Yadav,करनाल,22 सितंबर, इशिका ठाकुर : हरियाणा में 25 सितंबर से धान की खरीद शुरू होने की संभावनाएं हैं इसी के चलते प्रदेश भर की अनाज मंडियों में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए उपायुक्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं इसी के चलते शुक्रवार को करनाल उपायुक्त अनीश यादव ने लघु सचिवालय के सभागार में अलग-अलग विभाग के अधिकारियों की बैठक ली और उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि खरीद के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए ।
डीसी अनीश यादव ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे स्वयं मंडियों का दौरा करें और मार्केट कमेटी सचिवों व आढ़ितियों के साथ बैठक करें और मंडियों में लगे सीसीटीवी की पहले से जांच कर लें, जहां-जहां कैमरे खराब पड़े हैं, उन्हें तत्काल ठीक करवाया जाए। इसके साथ सभी मंडियों के एंट्री व एक्जिट गेट पर लगे सीसीटीवी के विजुअल का एक्सेस डीसी दफ्तर में दिया जाए ताकि माइक्रो मॉनिटरिंग की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि मंडियों में व्यवस्था बनाए रखने के लिए धान की समय पर लिफ्टिंग जरूरी है, ट्रांसपोरटर्स के माध्यम से होने वाले इस कार्य पर भी नजर बनाए रखें।
डीसी अनीश यादव ने कहा कि मंडियों की सफाई , पीने के पानी की व्यवस्था , सार्वजनिक शौचालय, बारदाने और मंडी के गेट पास आदि सभी कामों को शीघ्र अति शीघ्र पूरा कर किया जाए। इसके लिए मार्केट कमेटी सचिव पहले से अपनी व्यवस्था कर लें। सरकार की हिदायतों के अनुसार समय पर किसानों को गेट पास वितरित किया जाए। उन्होंने पुलिस विभाग को दूसरे राज्यों से लगती सीमाओं पर नाके लगाने के निर्देश दिए ताकि दूसरे राज्यों की धान मंडी में बिक्री के लिए न आ सके।
पराली प्रबंधन के लिए कार्य करे कृषि विभाग
डीसी अनीश यादव ने कहा कि जैसे ही फसल कटाई शुरू होगी, ऐसे में पराली जलाने की घटनाएं भी सामने आएंगी। इन घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए कृषि विभाग जिम्मेदारी से कार्य करे। पराली प्रबंधन के लिए गांव स्तर पर बनाई गई टीम निरंतर गांवों का दौरा करे और इन घटनाओं को रोकने का प्रयास करे।
इस बैठक के दौरान एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम असंध वीरेंद्र सिंह ढुल, एसडीएम घरौंडा अदिति, एसडीएम इंद्री अशोक कुमार, सीटीएम अमन कुमार, कृषि विभाग के उपनिदेशक वजीर सिंह, डीआरओ श्याम लाल, डीएफएससी अनिल कालड़ा, सभी मार्केट कमेटी सचिव व खरीद एजेंसियों से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।