Deputy Commissioner Anish Yadav : बाढ़ की वजह से खेतों में जमा हुए रेत के निपटान के लिए राजस्व और खनन विभाग ने सर्वे किया पूरा: डीसी अनीश यादव

0
248
डीसी अनीश यादव
डीसी अनीश यादव
  • कलसौरा, गढ़पुर टापू, गढ़ी बीरबल, मुसेपुर और बीबीपुर ब्राह्मणा में किया गया सर्वे, विभाग ने रिपोर्ट भेजी मुख्यालय

Aaj Samaj (आज समाज), Deputy Commissioner Anish Yadav, प्रवीण वालिया, करनाल, 4 सितंबर:
डीसी अनीश यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिन खेतों में बाढ़ की प्राकृतिक आपदा की वजह से रेत जमा हो गया था, उसके निपटारे के लिए राजस्व व खनन विभाग ने मिलकर सर्वे पूरा कर लिया है। इस सर्वे की रिपोर्ट मुख्यालय भेज दी गई है। इसके बाद जल्द ही मुआवजे की राशि तय की जाएगी। डीसी अनीश यादव ने सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में इससे जुड़ी एक बैठक ली।

बैठक के बाद उन्होंने बताया कि इंद्री इलाके में यमुना का पानी आ जाने की वजह से बांध टूट गया था। इस बांध के टूटने से कई गांवों में पानी भर गया था। पानी के साथ रेत भी खेतों में आ गया था। अब कुछ जगह खेतों में रेत जमा है, ऐसे इलाकों का सर्वे करवा लिया गया है। इसमें करसौरा, गढ़पुर टापू, गढ़ी बीरबल, मुसेपुर और बीबीपुर ब्राह्मणा शामिल हैं। इन गांवों का सर्वे राजस्व विभाग और खनन विभाग ने मिलकर किया है। इससे जुड़ी रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी गई है। अब मुआवजे की राशि तय की जाएगी।

बैठक में ये अधिकारी मौजूद रहे

बैठक में इंद्री एसडीएम अशोक कुमार, सीटीएम अमन कुमार, तहसीलदार ललिता, नायब तहसीलदार, जिला खनन अधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 4 September 2023 : इस राशि के लोगों को बेवजह का तनाव लेने से बचना चाहिए, पढ़ें अपना आज का राशिफल

यह भी पढ़े  : Shri Jain Shvetambara Mahasabha : परमात्मा की प्रदक्षिणा परमात्म स्वरूप की प्राप्ति करने समान: साध्वी वैराग्यपूर्णाश्री

Connect With Us: Twitter Facebook