Deputy Commissioner Anish Yadav : अवैध खनन करने वालों के खिलाफ करेंगे सख्त कार्रवाई: अनीश यादव, उपायुक्त

0
216
एन्फोर्समेंट बढ़ाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
एन्फोर्समेंट बढ़ाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
  • एन्फोर्समेंट बढ़ाने के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश,
  • आर.टी.ए. अधिकारी व पुलिस करे चालान, प्राथमिकी भी करवाएं दर्ज

Aaj Samaj (आज समाज), Deputy Commissioner Anish Yadav, प्रवीण वालिया, करनाल 27 मई :
अवैध खनन को रोकने के लिए गठित जिला स्तरीय कमेटी के चेयरमैन एवं उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि जिला में अवैध खनन को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गुरूवार को इस बारे हुई मीटिंग में उपायुक्त ने अवैध खनन पर विभिन्न अधिकारियों के साथ चर्चा की और निर्देश दिए कि वे कहीं भी अवैध खनन को न होने दें।

उन्होंने जानकारी दी कि अगस्त 2019 से अप्रैल 2023 तक जिला में अवैध खनन में संलिप्त पाए गए 263 वाहनो को पकड़ा और उनसे 3 करोड़ 6 लाख 71 हजार 460 रुपये की रिकवरी की गई। अवैध खनन में दोषी 104 व्यक्तियों की सम्बंधित थानो में एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई।

जिला में अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा जो एक्शन लिया गया है, उस बारे उन्होंने जानकारी दी कि 1 अप्रैल 2022 से 26 जुलाई 2023 तक 60 ट्राली व बुग्गी को पकड़ा गया। इनसे 23 लाख 1 हजार 900 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। ट्राली व बुग्गी के मालिकों के खिलाफ 61 प्राथमिकी दर्ज करवाई गई। उन्होंने जिला खनन अधिकारी को निर्देश दिए कि जो वाहन अवैध खनन में संलिप्त पाए जाएं, उनको पकडक़र जब्त कर लें। आर.टी.ए. अधिकारी ओवरलोडिंग के चालान करें, बाकि के चालान पुलिस की ओर से किए जाएं। अवैध खनन रोकने के लिए एन्फोर्समेंट बढ़ाई जाए।

मीटिंग में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. वैशाली शर्मा, एसडीएम करनाल अनुभव मेहता, एसडीएम असंध मनदीप कुमार, जिला खनन अधिकारी निरंजन लाल तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आर.ओ. शैलेन्द्र अरोड़ा भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : District Magistrate Monika Gupta : मुख्यमंत्री दौरे के दौरान यूएवी (अनमैंड एरियल व्हीकल) के प्रयोग पर रहेगी रोक

यह भी पढ़ें : Chief Minister Manohar Lal Mahendragarh : मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज जनसंवाद कार्यक्रम में जनमानस से लेंगे सरकारी योजनाओं का फीडबैक

Connect With Us: Twitter Facebook