Deputy Commissioner Anish Yadav : बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई करेंगी सरकार

0
243
उपायुक्त अनीश यादव
उपायुक्त अनीश यादव
  • राजस्व विभाग द्वारा किया जाएगा सर्वेक्षण : उपायुक्त अनीश यादव
  • उपायुक्त ने इन्द्री क्षेत्र के गांव गढपुर टापू व मुसेपूर में तटबंध को मजबूत व चौडा करने के कार्य का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

Aaj Samaj (आज समाज), Deputy Commissioner Anish Yadav, प्रवीण वालिया, करनाल,17 जुलाई:
उपायुक्त अनीश यादव ने सोमवार को बरसात के दौरान बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का तुफानी दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई सरकार द्वारा की जाएगी, इसके लिए जल्द ही राजस्व विभाग द्वारा सर्वेक्षण कि या जाएगा। उन्होंने कहा कि बाढ़ से ग्रस्त क्षेत्र में प्रभावित लोगो तक प्रशासन द्वारा राहत सामग्री जाने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांव में स्वास्थ्य कैं प लगाकर लोगो के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है तथा उन्हें नि:शुल्क दवाईयां दी जा रही है।

उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए निर्देश

उपायुक्त ने अपने तुफानी दौरे के दौरान सबसे पहले इन्द्री क्षेत्र के गांव गढपुर टापू व मुसेपूर में यमुना के तट पर ट्रैक्टर ट्राली पर बैठ कर पहुंचे और तटबंध को मजबूत व चौडा करने के कार्य पर निरीक्षण किया और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने इस मौके पर सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की वे इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाएं क्योंकि अभी बरसात का सीजन जारी है ऐसे में यमुना का जलस्तर बढना स्वभाविक है।

गढपुर टापू में तटबंध को मजबूत व चौडा करने का कार्य अंतिम चरण में

इसी के दृष्टिगत सिंचाई विभाग बाढ से बचाव के लिए यमुना के तटबंधों को मजबूत व सुदृढ करे तथा सभी आवश्यक तैयारियां पूरी रखे। उन्होंने आज फिर से दौहराया की तटबंध के मजबूत व चौडा करने के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए मैन पावर तथा मशीनरी को बढाएं जाए। इस मौके पर कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि गढपुर टापू में तटबंध को मजबूत व चौडा करने का कार्य अंतिम चरण में है और यह जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। उपायुक्त ने दौरे के दौरान मुसेपूर की महिलाओं की बात सुनी और मौके पर ही जिला राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए कि पटवारी से उनके मकानों की सर्वे कराया जाए और जिसका जितना नुकसान हुआ है, उसकी रिर्पोट उपायुक्त कार्यलय भिजवाएं।

उपायुक्त ने लालूपूरा में यमुना की कटाव की स्थिति पर कडी नजर रखने व तटबंध को मजबूत करने के दिए निर्देश:

उपायुक्त अनीश यादव ने सोमवार को घरौंडा ब्लाक के गांव लालूपूरा का दौरा किया और वहां पर यमुना के कटाव की स्थिति का जायजा लिया। उपायुक्त ने इस मौके पर एसडीएम घरौंडा अदिति व सिचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता नवतेज सिंह को निर्देश दिए कि वह स्थिति पर कडी नजर बनाएं रखे तथा तटबंध को मजबूती प्रदान करे। इस मौके पर कार्यकारी अभियंता ने बताया कि यमुना के कटाव को रोकने के लिए कंकर मिटटी तथा बडे-बडे पत्थरों का प्रयोग किया जा रहा है। इस कार्य में प्रशासन के साथ-साथ ग्रामीणों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि अभी स्थिति कंट्रोल में है फिर भी सावधान रहने की जरूरत है।

इस मौक पर एसीयूटी विवेक आर्य, जिला राजस्व अधिकारी श्याम लाल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Haryana Chief Minister Manohar Lal : करनाल को करोड़ों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री, 8 परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन एवं शिलान्यास

यह भी पढ़ें : Health Tips : बारिश के मौसम में बीमारियों से खुद को कैसे बचाएं

यह भी पढ़ें : Recipe Of Fried Potato Chaat : बच्चों की शाम की भूख शांत करने के लिए बनाये फ्राइड आलू चाट

Connect With Us: Twitter Facebook