Deputy Commissioner Anish Yadav :जिले में बाढ़ की स्थिति अब नियंत्रण में – उपायुक्त

0
169
उपायुक्त अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन
उपायुक्त अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन

Aaj Samaj (आज समाज),Deputy Commissioner Anish Yadav, इंद्री,15जुलाई, इशिका ठाकुर : उपायुक्त अनीश यादव व पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने संयुक्त रूप से शनिवार को गांव शेखपुरा सुहाना, रसूलपुर, चुंडीपुर, मोहदिनपुर, शेखपुरा पुलिया, मिरगैन में इंद्री क्षेत्र से आ रहे बरसात के पानी की स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि स्थिति कंट्रोल में है, पानी की कोई रूकावट नहीं है। गंजोगढ़ी से होते हुए पीपलवाली, कैरवाली गांव के खाले से आगे गुजर जाएगा। यह पानी कहीं भी आबादी देह को प्रभावित नहीं करेगा, फिर भी ग्रामीणों को सचेत रहने की जरूरत है।

उपायुक्त ने कहा कि अब यमुना का पानी इंद्री के गांवों में नहीं आ रहा है, केवल जो पानी खेतों में खड़ा था, वही पानी बड़ागांव से बहता हुआ और कुंजपुरा से गुजरता हुआ रसूलपुर, शेखपुरा सुहाना से होकर मिरगैन तक पहुंच गया है। इस पानी में से अधिकांश पानी की मिरगैन में ही रूकने की संभावना है, लेकिन फिर भी जो पानी आगे बहेगा वह गंजोगढ़ी से गुजरने वाली इंद्री एस्केप के माध्यम से कैरवाली से होता हुआ आगे निकल जाएगा। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा एहतियात बरतते हुए एनडीआरएफ की टीम मिरगैन में तैनात की गई है तथा किश्तियों की भी व्यवस्था की गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ को लेकर जारी की गई एडवाईजरी की पालना करें, स्वयं भी बचें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। प्रशासन को अपना सहयोग दें।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन द्वारा भी पानी से प्रभावित होने वाले गांवों में पुलिसबल तैनात किया गया है तथा पैट्रोलिंग भी बढ़ाई गई है। उन्होंने बताया कि लोगों को आगाह भी किया जा रहा है कि वे अपने सामान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाएं और जानमाल की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि अगर पानी को लेकर खतरे की संभावना हो तो या कोई तटबंध टूटने की संभावना हो तो अपने क्षेत्र के एसएचओ को तुरंत सूचित करें। प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद मुहैया करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें : MP Deepender Hooda : बाढग़्रस्त क्षेत्रों में नुकसान का जायजा लेने पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, सरकार पर जमकर निशाना साधा

यह भी पढ़ें : Employees Cricket Club : एम्प्लाइज इंटर डिपार्टमेंट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ

Connect With Us: Twitter Facebook