Deputy Commissioner Anish Yadav: प्रदेश के शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता 28 जून को करेंगे कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता

0
159
कष्ट निवारण समिति की बैठक
कष्ट निवारण समिति की बैठक

Aaj Samaj (आज समाज), Deputy Commissioner Anish Yadav, करनाल,23 जून, इशिका ठाकुर: 
हरियाणा के शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता 28 जून को करनाल के पंचायत भवन में आयोजित होने वाली कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में कष्ट निवारण समिति के सभी सरकारी व गैर-सरकारी सदस्यगण भाग लेंगे।

इस पर जानकारी देते हुए जानकारी उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति करनाल के अध्यक्ष एवं शहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता के समक्ष विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 17 मामलें रखे जाएगे जिनमें नए 13 मामलें शामिल रहेंगें।

इनमें पुलिस विभाग, बैंक, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, लोक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग,सहकारी चीनी मिल ,खनन विभाग , रोजगार विभाग ,हॉउसिंग बोर्ड , सिंचाई विभाग, नगरपालिकाओं से संबंधी मामलें शामिल है। उन्होंने बताया कि संबंधित विभाग के अधिकारी व शिकायतकर्ता के पास समिति की बैठक की सूचना भेजी जा चुकी है ताकि शिकायतकर्ता समय पर पहुंचकर अपने मामले का निपटारा करवा सके।

यह भी पढ़ें : Karnal News : आपराधिक वारदात में संलिप्त रहने वाले आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा : पुलिस अधीक्षक

Connect With Us: Twitter Facebook