Deputy Commissioner Anish Yadav: अनाधिकृत एजेंटों से रहे सतर्क,विदेश जाने के लिए केवल अधिकृत एजेंट से ही करें सम्पर्क

0
343
करनाल उपायुक्त अनीश यादव
करनाल उपायुक्त अनीश यादव

Aaj Samaj (आज समाज), Deputy Commissioner Anish Yadav, करनाल 29 अक्तूबर : 
करनाल उपायुक्त अनीश यादव ने आमजन विशेषकर युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे शिक्षा, रोजगार व अन्य उद्देश्यों के लिए विदेश भेजने का प्रलोभन देकर धोखाधड़ी करने वाले अनाधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों से सावधान रहें। उन्होंने कहा कि लोगों को चाहिए कि वे सरकार की ओर से अधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों से ही विदेश जाने के लिए संपर्क करें और अच्छी तरह से पूछताछ कर लें।

उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से लगातार समय-समय पर इस बारे लोगों को जागरूक एवं सावधान किया जाता है। उन्होंने बताया कि प्राय: देखने में आता है कि विदेश भेजने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने वाले एजेंट पंजीकृत नहीं होते हैं। इसलिए ऐसे एजेंटों से आमजन को सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे नकली या अनाधिकृत एजेंट विभिन्न प्रचार माध्यमों में अपना विज्ञापन प्रकाशित व प्रसारित करवाते हैं, जिससे आमजन उनके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई, अन्य संपत्ति या गहने इत्यादि गंवा बैठते हैं।

उन्होंने कहा कि अनधिकृत एजेंट व एजेंसी विदेश जाने के इच्छुक व्यक्ति को लक्षित देश की बजाय किसी अन्य देश एवं जगहों पर भेज देते हैं। ऐसे अनेक मामलों में कई बार विदेश जाने वाले व्यक्ति की जान को भी खतरा हो जाता है। इसलिए ऐसे कबूतरबाज ट्रैवल एजेंट व एजेंसियों से सावधान रहें और सरकार की ओर से अधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों के माध्यम से ही विदेश जाने का प्लान बनाएं। उन्होंने बताया कि सरकार की और से अधिकृत ट्रैवल एजेंट एवं एजेंसियों की सूची जारी की हुई है। इस बारे में अधिक जानकारी https://emigrate.gov.in/ के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।

हरियाणा में अधिकृत एजेंटों की सूची

उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि विदेश में भेजने वाले प्रदेश में 24 अधिकृत एजेंट है। इनमें अंबाला से एसआर ओवरसीज प्लेसमेंट ब्यूरो व मैसर्ज प्रत्यक्ष एचआर सॉल्यूशंस, फरीदाबाद में विजन रिक्रूटमेंट कंसलटेंटस, मैसर्ज न्यूरेस्ट इंडिया ओवरसीज एम्पलोयमेंट सर्विसिज, मैसर्ज टीटी एस ट्रांसवल्र्ड मैनपॉवर साॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटिड, गुरुग्राम में स्कॉपलॉयस सिक्योरिटी एंड मैनपॉवर प्राइवेट लिमिटिड, एडीआई ओवरसीज, आईसीजी मैडिकल इंडिया प्राइवेट लिमिटिड, आर्टि ग्लोबल स्किल्ज रिक्रूटमेंट प्राइवेट लिमिटिड, वालसंस हैल्थकेयर प्राइवेट लिमिटिड, फॉयर फोच्र्यून ह्यूमन रिसोर्स कंसलटेंटस प्राइवेट लिमिटिड, इफान ग्लोबल इंडिया प्राइवेट लिमिटिड, साइमन कंसलटेंसी सर्विसिज व मैसर्ज लर्न अब्रोड, हिसार में सुपर प्लेसमेंट सर्विसिज, मैसर्ज ग्रामीण शिक्षा प्राइवेट लिमिटिड एवं मैसर्ज एमआरएसडी इंफोटेक सर्विसिज प्राइवेट लिमिटिड, जींद में अपोलो मैनजमेंट सर्विसिज, करनाल में वृंदा कंसलटेंटस, कुरुक्षेत्र में मैसर्ज हैप्पी स्काइवे ओवरसीज, पंचकुला में वल्र्ड पैडल एवं जी एंड जी स्किल्स डिवलपर्स प्राइवेट लिमिटिड, पानीपत में वीजा वेबस तथा रेवाड़ी में स्टालियन इंटरनेशनल एचआर सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटिड शामिल है।

Connect With Us: Twitter Facebook