Aaj Samaj (आज समाज), Deputy Commissioner Anish Yadav, प्रवीण वालिया, करनाल, 16 अक्तूबर:
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा है कि खेतों में पराली अवशेष जलाने की घटनाओं को रोकने के लिये और सख्ती बरती जाये। किसानों को फसल अवशेष में आग लगाने से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जाये। यदि कोई किसान समझाने के बाद भी नहीं मानता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाये।

बोले-पुलिस की मदद ले सकते हैं

उपायुक्त आज यहां जिला सचिवालय में 15 अक्तूबर को जिला में 13 स्थानों पर फसल अवशेष जलाने की घटनाओं के मद्देनजर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में एसडीएम अनुभव मेहत्ता, घरौंडा एसडीएम अदिति, कृषि विभाग के उप निदेशक वजीर सिंह, डीएफएससी अनील कालड़ा, जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार, नोडल अधिकारियों, सुपरवाइजरों, पटवारियों, ग्राम सचिवों आदि ने भाग लिया। असंध के एसडीएम वीरेंद्र ढु़ल और इंद्री के अशोक कुमार ने वीडिया कांफ्रेंस के माध्यम से भाग लिया। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष में आग की घटना संबंधी सेटेलाइट से जैसे ही सूचना प्राप्त होती है तुरंत मौके पर पहुंचें। किसान/मजदूरों को समझायें और आग बुझायें। यदि कोई किसान आनाकानी करे तो उस पर जुर्माना लगायें। जरूरत पड़े तो पुलिस की मदद लेें।

अनीश यादव ने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं को केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार भी गंभीरता से ले रही है। खुद मुख्य सचिव मामले की निगरानी कर रहे है। पराली जलाने से भूमि की उर्वरा शक्ति घटती है और पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैंं। उन्होंने कहा कि खेतों में आग की घटनाओं को रोकने के लिये जिन कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है वे पूरी निष्ठा व ईमानदारी से काम करें, सुबह 11 से दोपहर बाद 4 बजे तक फील्ड में रहें। शनिवार और रविवार के दिन भी डयूटी पर रहें। पंद्रह अक्तूबर को घरौंडा हलके में 3, असंध और निसिंग में 4-4, इंद्री और नीलोखेड़ी में फसल अवशेष जलाने की एक-एक घटना हुई है।

अब तक 20 किसानों पर जुर्माना

कृषि उपनिदेशक वजीर सिंह ने बताया कि 20 सिंबतर से 14 अक्तूबर तक 20 किसानों पर 62 हजार 500 रुपये जुर्माना किया गया है। गांव सिंघारा के सोनू पर 7500 रुपये, जमालपुर के किसान इसरान और घरौंडा के पवन पर और थरोटा के अर्जुन सिंह पर 5-5 हजार, बसताड़ा के जोगेंद्र, मखाली के सोहन लाल, बीर रायतखाना के रणजीत, कुताना के रामकुमार, कंबोपुरा के रणजीत और मदनपाल, उडाना के जसबीर सिंह, निसिंग के केहर सिंह, सलारू के बलवान, कालरों के विक्रम, डबरकी के महेंद्र, शेखपुरा मंचूरी के विक्रमजीत सिंह, राहड़ा के काला, सिंगरा के जिम्मी, राम्बा के श्याम सिंह और खेड़ी मान सिंह के रिंकू पर 2500-2500 रुपये जुर्माना किया गया है।

अब तक जिला में फसल अवशेष जलाने की 39 घटनायें हुई हैं। इनमें घरौंडा की 9, इंद्री की 5, करनाल की 6, बल्ला की तीन, निसिंग की 8, असंध की 6 और नीलोखेड़ी की 2 घटनायें शामिल हैं। घटनायें रोकने के लिये गांव स्तर पर टीम गठित की गई हैं। इंफोरसमेंट टीम में पटवारी व ग्राम सचिव को भी शामिल किया गया है। करीब 350 कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है।

Connect With Us: Twitter Facebook