Sonipat News: डिप्टी सीएमओ ने एक्स-रे विभाग में कार्यरत कर्मचारी को जड़ा थप्पड़

0
154
डिप्टी सीएमओ ने एक्स-रे विभाग में कार्यरत कर्मचारी को जड़ा थप्पड़
Sonipat News: डिप्टी सीएमओ ने एक्स-रे विभाग में कार्यरत कर्मचारी को जड़ा थप्पड़

सोनीपत के सरकारी अस्पताल में हुआ हंगामा
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: शहर स्थित सरकारी अस्पातल में डिप्टी सीएमओ व एक्स-रे विभाग में कार्यरत कर्मचारी के बीच किसी बात को लेकर गुरुवार को बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई के डिप्टी सीएमओ ने एक्स-रे विभाग में कार्यरत कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया। मामला इतना बढ़ गया के अस्पताल में पुलिस बुलानी पड़ी। इस घटना से निराश अस्पताल के अन्य कर्मचारियों ने काम छोड़ दिया। इस दौरान कर्मचारियों ने डिप्टी सीएमओ के खिलाफ नारेबाजी भी की। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएमओ डॉ. आशा सहरावत जहां भी जाती है, वहीं विवाद खड़ा कर देती है। इससे पहले खरखौदा के अस्पताल में भी कर्मचारियों व डॉक्टर आशा के बीच काफी लंबे समय तक विवाद रहा था।

नागरिक अस्पताल में कार्यरत दीपक ने बताया कि वह रूम नबंर 61 में था। इसी दौरान डिप्टी सीएमओ डा. आशा सहरावत वहां पहुंची। उसके साथ स्टाफ नर्स राजेश भी साथ थी। दोनों ने कमरे में घुस कर उसके साथ गाली गलौज की। जब उसने विरोध किया तो डॉ. आशा ने उससे कहा कि एक बार तू बाहर आ। मैंने पूछा कि क्या बात हो गई मैडम। फिर उससे कहा कि तू बस बाहर आ जा एक बार। वह डर गया। उसने अपना मोबाइल फोन निकाल लिया और अपनी वीडियो बनानी शुरू कर दी। डॉक्टर व स्टाफ नर्स ने पहले तो उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की। फोन हाथ नहीं लगा तो दोनों ने उसके साथ हाथापाई की। उसके मुंह पर थप्पड़ मारे।

किसी पुरानी बात को लेकर हुआ झगड़ा

नागरिक अस्पताल सोनीपत के रेडियोलॉजिस्ट राजेश दहिया ने बताया कि डा. आशा सहरावत व स्टाफ नर्स राजेश आई थी। दीपक के साथ बुरा व्यवहार किया। बाहर बुला कर उसे थप्पड़ मारे। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच कोई पुरानी बातचीत है। दूसरी तरफ इस मामले में डिप्टी सीएमओ डा. आशा सहरावत ने कहा कि दीपक ने बगैर इजाजत के उसकी वीडियो बनाई है। मैंने वीडियो बनाने को लेकर आपत्ति जाहिर की थी और कहा कि यह एक अपराध की श्रेणी में आता है।

यह भी पढ़ें : ग्रामीण क्षेत्रों में 2 घंटे व शहरी क्षेत्रों 1 घंटे में बदला जाए खराब ट्रांसफार्मर: अनिल विज