Deputy CM Gave Relief : डिप्टी सीएम ने दी राहत: राशन डिपो लेने के लिए अब 14 अगस्त तक करें महिला आवेदन

0
289
जेजेपी महिला जिला अध्यक्ष सुविधा शास्त्री।
जेजेपी महिला जिला अध्यक्ष सुविधा शास्त्री।
  • जिला में 501 में से महिलाओं को मिलेंगे 165 राशन डिपो, अभी सिर्फ 13 ही डिपो चला रहीं महिलाएं
  • सरकारी दफ्तरों के नहीं काटना चक्कर, आवेदनकर्ता सरल पोर्टल पर करें आनलाइन आवेदन

Aaj Samaj (आज समाज), Deputy CM Gave Relief, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश की महिलाओं को एक बार फिर राहत दी है। महिलाओं को राशन डिपो में 33 फीसदी हिस्सा दिलाने का चुनावी वायदा पूरा करते हुए आवेदन की तिथि सात अगस्त सुबह 10 बजे तक तय की गई थी। इसी दौरान डिप्टी सीएम के पास प्रदेश के हर कोने से यह संदेश पहुंचा कि आवेदन में संग्लन होने वाले दस्तावेज तैयार नहीं होने की वजह से समय लग रहा है, इस कारण अंतिम तिथि को बढ़ाया जाए। महिलाओं के इस आग्रह को भी स्वीकारते हुए डिप्टी सीएम ने अब राशन डिपो लेने के लिए आवेदन तिथि 14 अगस्त शाम पांच बजे तक कर दी है। इसका लाभ महेंद्रगढ़ जिला की इच्छुक आवेदनकर्ता महिलाओं को भी मिलेगा। इसके लिए यहां की महिलाओं ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का आभार व्यक्त किया है।

इस संबंध में जेजेपी के जिला प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले निदेशालय प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास है। उनके इस विभाग में राशन डिपो में 33 फीसदी आरक्षण महिलाओं को देने का ऐलान पिछले दिनों किया गया था। अगर हम महेंद्रगढ़ जिला की बात करें तो जिला में कुल 1 लाख 37 हजार 269 राशनकार्ड है, इनमें 5 लाख 20 हजार 876 सदस्य है। एएवाई व बीपीएल की बात करें जिला में एएवाई श्रेणी में 16 हजार 492 राशन कार्ड और इनमें 58 हजार 820 सदस्य है। इसी तरह बीपीएल श्रेणी में 1 लाख 20 हजार 777 राशन कार्ड हैं और इनमें 4 लाख 62 हजार 56 सदस्य है। जहां डिपो संख्या की बात करें तो जिला में 501 राशन डिपो हैं। इस हिसाब से 165 राशन डिपो महिलाओं को मिलेंगे।

जिला में फिलहाल यह मिल रही राशन सामग्री

महेंद्रगढ़ जिला में फिलहाल तीन खाद्य सामग्री गेहूं, चीनी व सरसों तेल राशन डिपो पर मिल रहा है। एएवाई कार्डधारक को कुल 35 किलो व बीपीएल कार्ड में 5 किलोग्राम प्रति सदस्य के हिसाब से गेंहू दिया जा रहा है। गेहूं का कोई पैसा एएवाई व बीपीएल कार्डधारकों से नहीं लिया जा रहा। चीनी की बात करें तो एएवाई व बीपीएल दोनों श्रेणियों को एक-एक किलोग्राम चीनी 13 रुपये 50 पैसे के हिसाब से हर माह दी जाती है। एक लाख से कम इनकम वाले कार्डधारकों को दो लीटर सरसों का तेल कुल 40 रुपये में दिया जा रहा है।

डिप्टी सीएम ने बढ़ाया महिलाओं का मान

जेजेपी की जिला महिला अध्यक्ष सुविधा शास्त्री का कहना है कि प्रदेश में महिलाओं का मान बढ़ाने में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला कोई कसर नहीं छोड़ रहे। पहले पंचायती राज में पुरूषों के बराबर महिलाओं को हक दिलाया। अब राशन डिपो में 33 फीसदी आरक्षण महिलाओं को देकर उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने का काम किया है। इससे महिलाएं आत्मनिर्भर होंगी, जिसका लाभ भविष्य में उनकी संतान परिवार को मिलेगा।

आवेदन तिथि बढ़ाने का महिलाएं उठाए लाभ

जेजेपी नेत्री एवं नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने बताया कि राशन डिपो में 33 फीसदी आरक्षण महिलाओं को मिला है। आवेदन करने की पहले तिथि सात अगस्त थी। डिमांड बढ़ने पर उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इसे बढ़ाकर 14 अगस्त शाम पांच बजे तक कर दी है। इच्छुक महिलाएं आवेदन जरूर करें।

यह भी पढ़ें : INLD leader Abhay Singh Chautala : नूह में हुए घटनाक्रम को लेकर इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने भाजपा तथा कांग्रेस को घेरा

यह भी पढ़ें : Independence Day : उपमंडल स्तर पर मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook