उप मुख्यमंत्री ने जिला सचिवालय के सभागार में की जिला में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश Deputy CM Dushyant Chautala News

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
Deputy CM Dushyant Chautala News: उप मुख्यमंत्री हरियाणा दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अधिकारी निर्धारित समय पर विकास कार्यो को पूरा करें जो भी राशि सरकार द्वारा विकास कार्य के लिए भेजी जाती है अगर वह समय पर खर्च नही होती उसकी जवाबदेही सम्बंधित अधिकारी की होगी।

उप मुख्यमंत्री ने की विकास कार्याें की समीक्षा Deputy CM Dushyant Chautala News

उप मुख्यमंत्री वीरवार को जिला सचिवालय के सभागार में जिले में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने सभी विभागों की एक-एक करके समीक्षा की। जहां भी कमी पाई गई अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने कार्यो में तेजी लाए। सरकार के पास विकास कार्यो के लिए धन की कोई कमी नही है। उन्होंने कहा कि सांसद, विधायक व अन्य जन प्रतिनिधियों से जिले में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी दें व उनकी बातों को सुने ताकि धरातल पर विकास कार्य ठीक प्रकार से हो सकें। कोई भी अधिकारी विकास कार्यो में अनदेखी न करें, किसी प्रकार की अनदेखी बर्दाशत नही की जाएगी।

जो भी सड़क अभी बन रही है उसको तुरंत पूरा करें Deputy CM Dushyant Chautala News

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी सड़क अभी बन रही है उसको तुरंत पूरा करें और जिस पर अभी कार्य शुरू नही हुआ है उस पर शीघ्र कार्य शुरू करें। उन्होंने निर्देश दिए कि 15 अप्रैल तक कार्यो में अंतिम रूप लाए और यही कार्यो की डैड लाईन होगी। उन्होंने सिचांई विभाग के अधिकारियों से पूछा कि बाढ़ प्रबंधन के लिए कितने रुपये खर्च किए गए है। अधिकारी ने बताया कि 14 करोड़ रुपये बाढ़ प्रबंधन के लिए आए थे जिनमें से नहर मजबूतीकरण का कार्य किया जा रहा है और बरसात के मौसम से पहले ही इसको पूरा कर लिया जाएगा।

थाना छप्पर) बस स्टैण्ड के कार्य की समीक्षा की Deputy CM Dushyant Chautala News

उन्होंने डीएमसी को निर्देश दिए कि नगर निगम में जो सड़को आदि का कार्य चल रहा है उनकों पूरा करें, जिन सड़कों की मरम्मत करनी है उनको भी समय रहते पूरा करें। उन्होंने जीएम रोडवेज से सरस्वती नगर ( थाना छप्पर) में बनने वाले बस स्टैण्ड के कार्य की समीक्षा की। जीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि आने वाले 15 दिनों में यह बस स्टैण्ड जनता की सेवा में समर्पित कर दिया जाएगा। बैठक में उन्होंने जन स्वास्थ्य एवं जलापूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम, आयुष विभाग, पंचायत विभाग, एनएचएआई, जिला परिषद, वन विभाग के साथ-साथ अन्य सभी विभागों द्वारा किए जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा भी की और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

क्षेत्र के विकास कार्याे की जानकारी दें अधिकारी Deputy CM Dushyant Chautala News

बैठक में सांसद रतन लाल कटारिया व विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने भी अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यो के बारे में समीक्षा की और अधिकारी से कहा जो भी उनके क्षेत्र में विकास कार्य चल रहा है उसकी भी जानकारी जन प्रतिनिधि को होनी चाहिए ताकि वह जनता के बीच में जाकर इसकी जानकारी दे सकें। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकर लाल गोयल ने बैठक में चल रहे विकास कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।

सभी ईमारतों पर लगे फॉयर सेफ्टी यंत्र व आपदा प्रबंधन के प्रबंध हो पूरे Deputy CM Dushyant Chautala News

बैठक में उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी सरकारी ईमारत अग्रि श्मन यंत्र के बिना न हो। सभी ईमारतों पर फॉयर सेफ्टी का इंतजाम हो, यदि ऐसा नही होता तो सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने उपायुक्त व एसपी को इस बारे जांच करने के बारे में भी कहा।

ये रहे उपस्थित Deputy CM Dushyant Chautala News

इस मौके पर अम्बाला के सांसद रतन लाल कटारिया, यमुनानगर के विधायक  घनश्याम दास अरोड़ा, पूर्व विधायक एवं जजपा के जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह, उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कमल दीप गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त रणजीत कौर, उप मुख्यमंत्री के सचिव केके भादु, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता अभिषेक  जटियान,  सहित अन्य अधिकारी व जजपा नेता अशोक शेरवाल,प्रदेश मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश लाठर, जजपा नेता भूपेन्द्र सिंह जय रामपुर भी उपस्थित रहे।