Deputy CM Dushyant Chautala के प्रयास से बाघोत को मिला 152-डी पर एंट्री व एग्जिट प्वाइंट, 40 गांवों को सीधा फायदा

0
281
बाघोत कट की मांग को लेकर दिल्ली में सड़क मंत्री नितिन गडकरी से मिलते उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला।
बाघोत कट की मांग को लेकर दिल्ली में सड़क मंत्री नितिन गडकरी से मिलते उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला।
  • दुष्यंत चौटाला ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर दिलाई मंजूरी, ग्रामीणों ने जताया आभार
  • 4 को धरने पर पहुंचे डिप्टी सीएम, 8 को चंडीगढ़ मिले ग्रामीण, अब 17 जनवरी को गडगरी से दिलवाई मंजूरी, बाघोत में होगा एंट्री व एग्जिट प्वाइंट

Aaj Samaj (आज समाज), Deputy CM Dushyant Chautala, नीरज कौशिक, कनीना/नारनौल :
जिला के लोगों के लिए अच्छी खबर है। राष्ट्रीय राजमार्ग-152-डी पर बाघोत के पास एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट (आवागमन कट) की मंजूरी मिल गई है। इससे बाघोत में 311 दिन से धरना दे रहे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। दरअसल, चार जनवरी को धरना स्थल पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मुलाकात की थी और 152-डी पर कट होने की पूरी बात को समझा था।

इसके बाद धरना देने वाले ग्रामीणों को चंडीगढ़ आने का न्यौता दिया था ताकि प्रदेश स्तर पर इसका रास्ता निकाला जा सके। ग्रामीण भी चार दिन बाद आठ जनवरी को चंडीगढ़ पहुंचे और वहां डिप्टी सीएम से मुलाकात की।

वहां पीडब्ल्यूडी विभाग एवं एनएचआई के अधिकारियों को भी बुलाया गया था। पूरी प्रक्रिया से अवगत होने के बाद बुधवार डिप्टी सीएम केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी से मिले और बाघोत कट नहीं होने से हो रहे नुकसान और कट होने के जनहित फायदों से अवगत करवाया। इसके बाद नितिन गडकरी ने 152-डी पर बाघोत के पास एंट्री एवं एग्जिट प्वाइंट बनाने की मंजूरी दी। इससे सीधे तौर पर करीब 40 गांवों को फायदा मिलेगा। सबसे बड़ी बात, धार्मिक आस्था का केंद्र बाघोत धाम में भगवान शिव मंदिर के दर्शन करने के लिए भी अब आसानी से दूसरे जिले के लोग 152-डी मार्ग से पहुंच सकेंगे।

इस संबंध में जजपा जिला प्रवक्ता ने बताया कि बाघोत में 152-डी पर कट की मांग को लेकर कई गांवों के ग्रामीण कई महीनों से धरने पर बैठे थे। जब डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का दो दिवसीय दौरा जिला में तय हुआ तो उनके समक्ष कार्यकर्ताओं ने यह मुद्दा उठाया। जनहित से जुड़े इस कार्य के लिए डिप्टी सीएम चार जनवरी की शाम धरना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। फिर उन्हें आश्वासन दिया कि आपका यह कार्य करवाने का वह भरपूर प्रयास करेंगे। धरने से जुड़े कुछ लोग चंडीगढ़ आए वहां अधिकारियों को बुलाकर समाधान निकाला जाएगा।

डिप्टी सीएम की ओर से मिले इस न्यौते को धरना देने वाले लोगों ने कबूला और चार दिन बाद आठ जनवरी को चंडीगढ़ जजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यू राव की अगुवाई में पहुंचे। वहां डिप्टी सीएम ने इन लोगों के सामने ही पीडब्ल्यूडी व एनएचआई विभाग के अधिकारियों को बुलाकर और विचार विमर्श किया। इसके बाद 17 जनवरी बुधवार को डिप्टी सीएम केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले और बाघोत कट को लेकर मजबूती से पक्ष रखा। इस मुलाकात के बाद केंद्रीय सड़क मंत्री ने बाघोत में कट की डिमांड पूरी करने की मंजूरी दी।

इस मंजूरी के बाद जजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यू राव व अटेली हलका अध्यक्ष कुलदीप कलवाड़ी के साथ-साथ धरना कमेटी के अध्यक्ष विजय सिंह चेयरमैन, संयोजक महिपाल नंबरदार, सरपंच दलबीर सिंह चिड़िया, सरपंच पंकज खेड़ी, सरपंच प्रतिनिधि सुरेश झाड़ली, सरपंच प्रतिनिधि बलवानसिंह छितरोली, सरपंच जीतराम मोहनपुर, डा. लक्ष्मण यादव सेहलंग सहित बाघोत के आस-पास के गांवों के ग्रामीणों ने खुशी जताते हुए उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें  : Retired Employees19 जनवरी को धरना प्रदर्शन करेंगे : मदन लाल पहलवान

यह भी पढ़ें  : Agriculture Department : उपायुक्त ने जिला कृषि उत्पादन समिति की बैठक की _

Connect With Us: Twitter Facebook