Deputy CM Dushyant Chautala ने किया तामशाबाद गांव का दौरा, लोगों का हालचाल जाना 

0
295
Deputy CM Dushyant Chautala
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को गांव की अन्य समस्याओं से अवगत कराते उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया

Aaj Samaj (आज समाज),Deputy CM Dushyant Chautala,पानीपत: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को पानीपत जिले के तामशाबाद गांव का दौरा कर लोगों का हालचाल जाना और यमुना में आई दरार के कारण जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह बड़ी आपदा है। उन्होंने कहा कि यह सुकून देने वाली बात है कि आबादी के क्षेत्रों में पानी नहीं घुसा है। उन्होंने कहा कि स्थिति जल्द ही सामान्य होगी और सरकार की तरफ से हर संभव व्यवस्था प्रभावितों के लिए कराई जाएगी। इस दौरान ग्रामीणों ने अपने गांव की अन्य समस्याओं के बारे में भी उपमुख्यमंत्री को अवगत कराया। इस दौरान उनके साथ उपायुक्त वीरेन्द्र कुमार दहिया, एसडीएम समालखा अमित कुमार, डीआरओ राजकुमार भोरिया एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।