- – चंडीगढ़ में लोक निर्माण विभाग के एसीएस की विशेष मंजूरी पर हस्ताक्षर का पत्र हुआ जार
Aaj Samaj (आज समाज), Deputy CM Dushyant Chautala, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:जिला के लिए अच्छी खबर है। जिला की चार मुख्य सड़कों की रिपेयरिंग का पैसा जारी किया है। यह पैसा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के प्रयासों से मिला है। इसमें चार मुख्य सड़कों पर 46 करोड़ 48 लाख की राशि खर्च की जाएगी। डिप्टी सीएम के आगमन से पहले मिली इस सौगात से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है।
इस संबंध में जजपा जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि कनीना-रेवाड़ी, नारनौल-रेवाड़ी मार्ग पर खेड़ी तक, अटेली से कनीना रोड और कनीना से महेंद्रगढ़ सड़कों की हालत इन दिनों खस्ता थी।
इस मार्ग से गुजरने वाले चालक व आस-पास के लोगों ने सड़क रिपेयरिंग की मांग की हुई थी। इन्हीं जनहित से जुड़ी मांगों पर संज्ञान गठबंधन सरकार ने लिया है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के समक्ष जब इन सड़कों की रिपेयरिंग का मु्द्दा उठा तो उन्होंने तुरंत इन सड़कों का एस्टिमेट तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। अधिकारियों ने इन सड़कों की रिपेयरिंग का एस्टीमेट भेजा। जैसे ही यह एस्टीमेट डिप्टी सीएम की टेबल पर पहुंचा, तुरंत इसे मंजूरी के लिए भेज दिया गया। बुधवार शाम को इन सड़कों की रिपेयरिंग की मंजूरी अप्रूव्ल सरकार ने दे दी।
इन सड़कों पर खर्च होगी यह राशि
जजपा जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि बुधवार को जारी पत्र के मुताबिक जिला की चार सड़कों को स्पेशल रिपेयरिंग के लिए शामिल किया गया है। इनमें नारनौल-रेवाड़ी मार्ग पर खेड़ी (राजस्थान बॉर्डर) तक सड़क की रिपेयरिंग पर 105.95 लाख खर्च होंगे। दूसरी सड़क कनीना एरिया से जुड़ी कनीना-अटेली (किलोमीटर 68.07 से 94.67 तक) सड़क पर रिपेयरिंग पर 1174.54 लाख की राशि खर्च होगी। तीसरी सड़क भी कनीना एरिया में रेवाड़ी-महेंद्रगढ़ मार्ग से जुड़ी है, यह किलोमीटर 23.50 से 33.65 तक और रेवाड़ी क्षेत्र का किलोमीटर 4.98 से 33.65 तक एरिया कवर होगा। इनमें 2147.22 लाख की राशि खर्च होगी। वहीं चौथी सड़क भी कनीना एरिया की है। यह सड़क कनीना से महेंद्रगढ़ आने वाली सड़क किलोमीटर 33.65 से 47.85 तक है, इस सड़क की रिपेयर पर 1220.36 लाख राशि खर्च होगी।
यह भी पढ़ें : Leg Pain Relief Home Remedies : क्या रात में आपके भी होता हैं पैरों में तेज दर्द? तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
यह भी पढ़ें :ADC Dr. Vaishali Sharma: स्वच्छता से ही किया जा सकता है मलेरिया को समाप्त – एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा