Deputy CM Dushyant Chautala : डिप्टी सीएम ने निभाया वायदा, निजामपुर सब डिविजन को मिला एसडीओ

0
261
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला।
  • 44 गांवों को मिलेगा लाभ
  • बिजली निगम के एमडी को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दिए थे आदेश, अब डीएचबीवीएन हिसार ने निजामपुर सब डिविजन पर एसडीओ को किया नियुक्त

Aaj Samaj (आज समाज), Deputy CM Dushyant Chautala, नीरज कौशिक, नारनौल :
बिजली निगम ने निजामपुर सब डिविजन की मंजूरी अप्रैल-2021 में दी थी। इस बात को 30 माह का समय बीत चुका था। यहां अभी तक एसडीओ की कुर्सी नहीं रखी गई थी। इसी वजह से नलवाटी व गुजरवाटी के लोगों को मजबूरन नारनौल या नांगल चौधरी जाना पड़ रहा था।

जब यह मुद्दा प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के समक्ष जजपा कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणों ने रखा तो उस पर संज्ञान लिया गया। उप मुख्यमंत्री ने बिजली निगम के मैनेजिंग डायरेक्टर को आदेश दिए कि निजामपुर सब डिविजन पर तुरंत एसडीओ की नियुक्ति की जाए। इस आदेश के बाद एमडी के आदेशों का हवाला देते हुए दक्षिणी हरियाणा विद्युत निगम हिसार के एससी एडमिशन ने बुधवार ही पत्र जारी कर निजामपुर सब डिविजन पर एसडीओ की नियुक्ति करने का पत्र जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार ने जिला महेंद्रगढ़ में अप्रैल-2021 में नए चार सब डिविजन बनाने की घोषणा की थी। इसमें सिहमा, बुचावास, सतनाली, आकोदा व निजामपुर को शामिल किया गया। बिजली निगम ने सिहमा, बुचावास व सतनाली में नया सब डिविजन बना दिया। अभी तक निजामपुर व आकोदा को सब डिविजन अभी तक नहीं बना। नलवाटी क्षेत्र से जुड़े लोगों ने इस मुद्दे को जजपा जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली के साथ मिलकर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के समक्ष रखा था।

इस नलवाटी व गुजरवाटी क्षेत्र के लोगों की मांग थी कि जब सरकार ने मंजूरी दे दी फिर भी निजामपुर के हक को दरकिनार किया जा रहा है। मंजूरी के 30 माह बीत जाने के बाद भी नलवाटी क्षेत्र के लोग सब डिविजन को तरस रहे है। लोगों की इस जायज मांग पर डिप्टी सीएम ने बिजली निगम के एमडी को इस बारे में आदेश दिए। अब बुधवार को इस मामले में पत्र जारी कर नांगल चौधरी सब डिविजन के एसडीओ हितेश को ही निजामपुर सब डिविजन का अतिरिक्त एसडीओ का चार्ज दिया है। ऐसे में अब निजामपुर में भी एसडीओ की कुर्सी होगी और ग्रामीणों को बिजली संबंधित कार्यों के लिए नारनौल या नांगल चौधरी नहीं जाना पड़ेगा।

इन 44 गांवों को होगा फायदा

निजामपुर सब डिविजन के तहत कारोली, तलोट, धनौंता, दनचौली, छिलरो, निजामपुर सिटी, निजामपुर, बामणवास व मौखूता गांव है, यह नौ गांव फिलहाल नारनौल सब डिविजन से जुड़े है। वहीं गांव घाटासेर, नापला, पवेरा, सरेली, गांवड़ी जाट, झगडेत की ढाणी, बेरूंडला, ख्वाजपुर, नांगल शालू, कारोता, दौंगली, नारहेड़ी, ढाणी ठाकरान, मोकन वाली ढाणी, ईसलामपुर, बिगोपुर, धौलेड़ा, नियाजअलीपुर, मेघोत बिन्जा, लाडावा की ढाणी, बखरीजा, मेघोत हाला, भोजावास की ढाणी, पांचनौता, मूसनौता, नांगल दर्गू, झूडवाल की ढाणी, बायल, ढाणी सादा की, पंचा की ढाणी, दीयावाला की ढाणी, रावता की ढाणी, गंगुताना, गोलवा व ढाणी हून है। यह 35 गांव/ढाणी है जो नांगल चौधरी सब डिविजन से है। अब निजामपुर सब डिविजन पर एसडीओ बैठेगा तो इन सभी 44 गांव/ढाणी से जुड़े ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें  : Amrit Sarovar Scheme : हरियाणा तालाब प्राधिकरण के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रभाकर कुमार वर्मा ने की समीक्षा बैठक

यह भी पढ़ें  : Numberdar Association of Mahendragarh : नंबरदार एसोसिएशन ने बैठक कर जातया रोष

Connect With Us: Twitter Facebook