आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Deputy Chief Minister’s Birthday: जननायक जनता पार्टी ने अपने लोकप्रिय नेता उपमुख्यमंत्री हरियाणा दुष्यंत सिंह चौटाला का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। पानीपत जिले के नौल्था गाँव में जजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी अपने चहेते नेता के जन्मदिन पर गांव की चौपाल में फ्री हैल्थ कैम्प लगाया। कैम्प में लगभग 250 लोगों की जांच हुई। कैम्प की अध्यक्षता युवा जिला अध्यक्ष जयदेव नौल्था ने की। कैम्प में मरीजों की जांच डॉ. रिंकू सांगवान के साथ नर्स पिंकी देवी, सन्दीप, अजीत व हैल्थ स्टाफ मौजूद रहा। Deputy Chief Minister’s Birthday

 

Deputy Chief Minister’s Birthday

लोकप्रिय नेता की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की

युवा जिला अध्यक्ष जयदेव नौल्था की अध्यक्षता में सभी लोगों ने अपने लोकप्रिय नेता की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। कप्तान जागलान ने बताया कि पुरे हरियाणा में आज दुष्यंत चौटाला का जन्मदिन बहुत ही हर्ष के साथ मनाया जा रहा है, हमने गांव में बहुत खुशी में त्यौहार की तरह अपने नेता का जन्मदिन मनाया है।
इस अवसर पर हल्का प्रधान सुरेंद्र धोला, आईटी सैल जिला प्रधान कप्तान जागलान, ओमबीर जागलान, सन्नी नौल्था, विनोद, अमित कुण्डू, पृथी नंबरदार, हरेन्द्र जागलान, सुमित, प्रदीप काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। Deputy Chief Minister’s Birthday