• राशन डिपुओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिलाने के लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का जिले की महिलाओं की तरफ से आभार : नप चेयरपर्सन कमलेश सैनी

Aaj Samaj (आज समाज), Deputy Chief Minister Dushyant Singh Chautala, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला 16 अगस्त को नारनौल विधानसभा के छह गांवों का दौरा करेंगे। इस दौरान वह ग्रामीण सभाओं को संबोधित करेंगे तथा इस जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनकर उनका मौके पर ही समाधान करेंगे। यह जानकारी जननायक जनता पार्टी के जिला प्रधान डॉ. मनीष शर्मा ने दी।

वीरवार को जननायक जनता पार्टी के नेतागण नारनौल में रेवाड़ी रोड़ स्थित एक होटल मे पत्रकारवार्ता में बोल रहे थे। इस दौरान जिला प्रधान ने बताया कि उपमुख्यमंत्री सबसे पहले युवा साथी ग्रुप हरियाणा की ओर से गांव नसीबपुर में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर का शुभारंभ करेंगे। तत्पश्चात वह गांव ढाणी बाठौठा, शोभापुर, डोहर कलां, मंडलाना, हुडीना-रामपुरा तथा डेरोली अहीर में ग्रामीण सभाएं करेंगे।

16 अगस्त को आधा दर्जन गांवों का दौरा करेंगे उपमुख्यमंत्री

इस मौके पर जजपा की राष्ट्रीय महासचिव एवं नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने कहा कि चौधरी देवीलाल का मानना था कि असली भारत गांवों में रहता था, उसी तर्ज पर उपमुख्यमंत्री 16 अगस्त को आधा दर्जन गांवों का दौरा करेंगे। यह सभी गांव नगर परिषद के दायरे से बाहर आते हैं और इस दौरे को लेकर ग्रामीणों में भारी जोश एवं उत्साह बना हुआ है। यह दौरा उसी प्रकार ऐतिहासिक सफल होगा, जिस प्रकार गत एक जून को नारनौल शहर का दौरा ऐतिहासि सफल रहा था। उन्होंने राशन डिपुओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित कराने के लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का जिले की सभी महिलाओं की ओर से आभार भी प्रकट किया। जजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राव ने कहा कि पार्टी मिशन-2024 के लक्ष्य को लेकर चल रही है।

लोकसभा चुनावों में महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा सीट से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला सबसे बेहतरीन उम्मीदवार हैं और यदि वह यहां से चुनाव लड़ते हैं तो हम सभी मिलकर उन्हें जीताने का कार्य करेंगे। इस मौके पर जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने कहा कि प्रदेश के उपपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के दौरे को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह बना हुआ है तथा वह शहरी तर्ज पर गांवों में भी जनसमस्याएं सुनेंगे और उनका निदान करेंगे। इस दौरान जेजेपी के यूएलबी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एवं नगर पार्षद संदीप भांखर को मौजूद नेताओं ने बधाई दी तथा शीर्ष नेताओं का आभार जताया। दूसरी ओर हैफेड के पूर्व जीएम सुरेंद्र चौधरी की माता के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंवर सिंह कलवाड़ी, प्रदेश महासचिव एडवोकेट तेजप्रकाश यादव, प्रदेश सचिव अशोक सैनी, जाट सभा के प्रधान विजयपाल एडवोकेट, हलका अध्यक्ष भोजराज नांगतिहाड़ी, कुलदीप कलवाड़ी, बजरंग लाल अग्रवाल, हरफूल मैनेजर, एडवोकेट प्रमोद ताखर, नगर पार्षद प्रतिनिधि सुमेर कांडा, सुरेंद्र पटीकरा, धर्मबीर यादव, रेवाड़ी के युवा जिला प्रधान संदीप खोरी, लक्की सरदार, वीरेंद्र घाटासेर, दीपक यादव, कुलदीप यादव, प्रवीण व सुनील श्योराण आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Asha Worker Helper Union : कर्मचारियों ने महापड़ाव के दूसरे दिन मानव श्रृंखला बनाकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

यह भी पढ़ें : Central Trade Union: भारत छोड़ो आंदोलन के ऐतिहासिक दिवस पर कर्मचारियों का करनाल में दो दिवसीय महापड़ाव

Connect With Us: Twitter Facebook