नौ दिसंबर की भिवानी रैली का निमंत्रण देने 17 को नारनौल आएंगे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला

0
204
Deputy Chief Minister Dushyant Singh Chautala will come to Narnaul on 17th
Deputy Chief Minister Dushyant Singh Chautala will come to Narnaul on 17th

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जननायक जनता पार्टी के पांचवें स्थापना दिवस पर आगामी नौ दिसंबर को भिवानी में आयोजित होने वाली रैली भीड़ के हिसाब से नया इतिहास रचेगी तथा यह रैली प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी रैली सिद्ध होगी। इस रैली की भव्य सफलता के लिए जजपा ने कमर कस ली है और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला पूरे प्रदेश का दौरा कर रहे हैं।

जिलावासियों को भिवानी रैली का निमंत्रण

इस सिलसिले में वह 17 नवंबर वार वीरवार को दोपहर बाद तीन बजे निजामपुर रोड स्थित सिटी मैरिज पैलेस में आएंगे तथा जिलावासियों को भिवानी रैली का निमंत्रण देंगे। यह जानकारी देते हुए जजपा के जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि सिटी मैरिज पैलेस में होने वाले सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष तेजप्रकाश एडवोकेट करेंगे, जबकि पार्टी के नवनियुक्त जिला प्रभारी राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी (चेयरमैन), सहप्रभारी बलदेव घनघस एवं अभिमन्यु राव भी उपस्थित रहेंगे।

जजपा जिला प्रधान एडवोकेट तेजप्रकाश यादव ने बताया कि स्थापना दिवस से पहले उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला के नारनौल आगमन की भी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और पार्टी के जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उनके आगमन को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि जन नायक जनता पार्टी दिन-प्रतिदिन ग्राउंड स्तर पर मजबूत हो रही है तथा प्रदेश में पहले हुए नगर निकाय चुनाव और अब हुए पंच-सरपंचों के चुनाव में पार्टी को बड़ी भारी जीत मिली है। पार्टी से जुड़े हुए अनेक कार्यकर्ता यह चुनाव जीतकर सरपंच बने हैं। उन्होंने कहा कि अभी पंचायत समिति एवं जिला परिषद चुनाव का परिणाम आना बाकी है, जिसमें भी जजपा रिकार्ड तोड़ जीत दर्ज करेगी। जिला प्रधान ने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं एवं ताऊ देवीलाल के अनुयायियों से 17 नवंबर को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला के नारनौल आगमन तथा नौ दिवसंबर को भिवानी में स्थापना दिवस पर होने जा रही रैली को भी ऐतिहासिक सफल बनाने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें : रोहतक के गणमान्य नागरिकों ने पी जी आई एम एस के छात्रों के साथ धरना दिया

ये भी पढ़ें : उपायुक्त ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

ये भी पढ़ें जियो ट्रू5जी नेटवर्क पर चलेंगे ओप्पो के स्मार्टफोन

ये भी पढ़ें : विद्यार्थियों को सिखाए आत्मरक्षा के गुण

Connect With Us: Twitter Facebook