Dushyant Chautala
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने होली के अवसर पर लोगों को बधाई दी है। यहां जारी संदेश में उन्होंने कहा-‘रंगों के त्योहार होली के शुभ अवसर पर मैं प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देशभर में पारंपरिक हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया जाने वाला होली का त्योहार परिवार एवं मित्रों के साथ मिलने और जीवन की स्फूर्त एवं आनंदमयी उत्सव की भावना का आनंद लेने का अवसर है।
होली की पूर्व-संध्या पर आयोजित किया जाने वाला ‘होलिका दहन’ बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। उन्होंने आह्वान किया कि होली के इस पावन अवसर पर, आइए हम अपने समाज को एक सूत्र में पिरोकर रखने वाली मित्रता और मेल-जोल के बंधन को मजबूत करने का प्रयास करें। मेरी कामना है कि यह त्योहार हमारे जीवन में शांति, सौहार्द, समृद्धि और खुशियां लेकर आए।’
Read Also : SYL Canal पर अब पंजाब की दोहरी जवाबदेही : मुख्यमंत्री
Read Also : ये होता है त्याग: सात साल बाद बच्चों से मिले भगवंत मान After 7 Years Mann Met With Children
Connect With Us : Twitter Facebook