Deputy Chief Minister Dushyant Chautala inspected the civil hospital: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नागरिक अस्पताल का निरीक्षण किया

0
222

गुरुग्राम। हरियाणा विधानसभा में एक बार फिर से मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने शपथ ली। इस बार हरियाणा को उपमुख्यमंत्री भी मिला। इस बार चुनावों में भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिला। जिसकी वजह से जेजेपी ने समर्थन दिया और जिसकी वजह से जेजेपी प्रमुख दुष्यंत चौटाला को उपमुख्यमंत्री पद मिला। नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गुरुग्राम सेक्टर-10 के नागरिक अस्पताल पहुंचे। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद वह पहली बार गुरुग्राम आए थे। जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित रन फॉर यूनिटी दौड़ में शामिल हुए। इसके बाद वह सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल का दौरा करने पहुंचे। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर अस्पताल में मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया। डायलिसिस सेंटर, हार्ट सेंटर सहित ओपीडी का दौरा कर उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने मरीजों और उनके तीमारदारों से भी विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी हासिल की। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला करीब 20 मिनट तक अस्पताल में रुके और इसके बाद वापस लौट गए। इस दौरान उनके साथ जिला उपायुक्त अमित खत्री, सिविल सर्जन डॉ. जेएस पूनिया भी मौजूद रहे। गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देश की एकता को लेकर आगे बढ़ेंगे। आज उन स्वातंत्रता सेनानियों को याद करें, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी थीं। उन्होंने इस मौके पर सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।