Deputy Chief Minister Dushyant Chautala : 16 अगस्त को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला नारनौल में विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

0
224
 जजपा के जिला कार्यालय में बैठक करते पार्टी के पदाधिकारी।
 जजपा के जिला कार्यालय में बैठक करते पार्टी के पदाधिकारी।

Aaj Samaj (आज समाज), Deputy Chief Minister Dushyant Chautala, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 16 अगस्त को जिला महेंद्रगढ़ के नारनौल विधानसभा के आधा दर्जन गांवों का दौरा कर विभिन्न कार्यक्रमों एवं ग्रामीण सभाओं में भाग लेंगे। यह जानकारी देते हुए जेजेपी के जिला प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरे को सफल बनाने के लिए सोमवार को सिंघाना रोड़ स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में नारनौल हलके के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई, जिसमें दौरे की जिम्मेवारियां बांटी गई।

मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का दक्षिणी हरियाणा से विशेष लगाव है और वह यहां के लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने के लिए बार-बार दौरे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 16 अगस्त को दुष्यंत चौटाला करीब आधा दर्जन जगहों पर जाएंगे। इस दौरान वह सामाजिक कार्यक्रमों एवं ग्रामीण सभाओं में भाग लेंगे।

पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं नगर परिषद की चेयरपर्सन ने कहा कि जननायक जनता पार्टी का ग्राफ प्रदेश ही नहीं, देश के कई राज्यों में तेजी से बढ़ रहा है और निष्ठावान कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों में विश्वास रखते हुए जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जजपा की स्थापना चौधरी देवीलाल की नीतियों पर हुई है तथा उनके सपनों को साकार करने में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला लगे हुए हैं। चाहे महिलाओं को पंचायती चुनावों में पुरुषों के बराबरी की हिस्सेदारी हो या फिर अब राशन डिपुओं का मामला हो। उन्होंने प्रदेश के युवाओं की बेरोजगारी खत्म करने के लिए भी बड़ा कदम उठाते हुए निजी कंपनियों में 75 प्रतिशत आरक्षण भी दिलाया था।

इन जगहों का करेंगे दौरा:-

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला 16 अगस्त को ढाणी बाठोठा युवा साथी ग्रुप हरियाणा व उड़ान जनसेवा ट्रस्ट की ओर से रक्तदान कैंप के अलावा ग्राम पंचायत की तरफ से आयोजित ग्रामीण सभा में भी शिरकत करेंगे । इसी प्रकार शोभापुर, डोहर कलां, हुडीना, मंडलाना व डेरोली अहीर में भी उपमुख्यमंत्री ग्रामीण सभाओं में भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें : Youth Club : योगशालाओं को युवा क्लबों से जोड़ने के संबंध में बैठक आयोजित

यह भी पढ़ें : Independence Day : उपमंडल स्तर पर मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के संबंध एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

Connect With Us: Twitter Facebook