Deputy Chief Minister Dushyant Chautala ने क्षेत्र को दी 12.20 करोड़ रुपए की सौगात

0
206
विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करते उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला।
विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास करते उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला।
  • नसीबपुर में अधूरी पड़ी प्रजापति धर्मशाला को एस्टीमेट बनवाकर पूरी करवाने की घोषणा
  • शहीद स्मारक पहुंचकर राव तुलाराम को दी श्रद्धांजलि
  • सरकार ने पिछड़ों को राजनीतिक हिस्सेदारी दिलाने के लिए किया कानून में बदलाव

Aaj Samaj (आज समाज), Deputy Chief Minister Dushyant Chautala, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीरवार को क्षेत्र को 12.20 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने प्रजापति समाज की ओर से नसीबपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सड़क मार्गों का सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने अधूरी पड़ी प्रजापति धर्मशाला को एस्टीमेट बनवाकर पूरी करवाने की घोषणा की।

सड़क मार्ग के सुदृढ़ीकरण का भी शिलान्यास किया

सबसे पहले डिप्टी सीएम ने नसीबपुर स्थित स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर राव तुला राम को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद 203.45 लाख रुपए की लागत से महावीर चौक से पुरानी कचहरी तक के सड़क मार्ग के सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास किया। इस मार्ग पर दोनों तरफ नाले का निर्माण भी किया जाएगा। इसके साथ ही लगभग 360.04 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाले महरमपुर से जाखनी तक के सड़क मार्ग के सुदृढ़ीकरण का भी शिलान्यास किया।

इसमें भी 800 मीटर तक दोनों तरफ नाले बनाए जाएंगे। इसके अलावा सीहमा-दुबलाना-बाछौद रोड के सुदृढ़ीकरण का भी शिलान्यास किया। इस पर लगभग 224.24 रुपए खर्च होंगे। उप मुख्यमंत्री ने शहर के एक और महत्वपूर्ण रोड नारनौल शहर के महावीर चौक से नसीबपुर से आगे बाईपास तक फोर लेन रोड के सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास किया। इस चार मार्ग सड़क को मजबूत करने में लगभग 432.33 लाख रुपए खर्च होंगे।

कार्यक्रम में नागरिकों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछड़ों को राजनीतिक हिस्सेदारी दिलाने के लिए स्वर्गीय चौधरी देवी लाल की नीतियों के अनुसार हरियाणा सरकार ने पंचायती राज तथा स्थानीय शहरी निकायों में आरक्षण सुनिश्चित किया है।

उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे सामाजिक संस्थाओं का सही उपयोग करें। इन ढांचागत सुविधाओं का उपयोग शिक्षा व स्किल डेवलपमेंट के लिए करें ताकि लोग स्वरोजगार की और आगे बढ़े।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंवर सिंह कलवाड़ी, राष्ट्रीय महासचिव कमलेश सैनी चेयरपर्सन, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राव, जिला अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, प्रदेश महासचिव तेज प्रकाश एडवोकेट, प्रदेश सचिव अशोक सैनी, जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली, महिला जिला अध्यक्ष सुलोचना ढिल्लों, सुरेंद्र पटीकरा, हलका अध्यक्ष बेदु राता, संजीव तंवर हलका अध्यक्ष, हजारीलाल लम्बोरा, वीरेंद्र यादव कार्यालय सचिव, अजय एडवोकेट, प्रमोद एडवोकेट, धर्मवीर यादव, हरचंद तोबड़ा, विष्णु डाबड ओमप्रकाश सोनी, महेंद्र सिंह बडेसरा,नवीन राव के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal 1 June 2023 : मेष राशि वालों को आज ऑफिस में विवाद से बचना चाहिए.उन्‍हें करियर में बड़ा लाभ हो सकता है

यह भी पढ़ें : Haryana Sikh Gurdwara Management Committee: महाराष्ट्र में सिख बच्चों पर बेरहमी से हमला करने वालों को सख्त सजा दी जाए : महंत करमजीत सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook