Deputy Chief Minister Dushyant Chautala : गहली में होने वाली जन सम्मान सभा को लेकर जिला की जनता उत्साहित : सिकंदर गहली

0
290
संबोधित करते जजपा जिला प्रवक्ता एवं सभा आयोजक सिकंदर गहली
प्रदेश के संबोधित करते जजपा जिला प्रवक्ता एवं सभा आयोजक सिकंदर गहलीदुष्यंत चौटाला

Aaj Samaj, (आज समाज),Deputy Chief Minister Dushyant Chautala,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सात मई को गांव गहली में आएंगे और जन सम्मान सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान गांव सहित क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन भी करेंगे। इस सभा को सफल बनाने के लिए जजपा पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकजुटता से जुड़े है। यह बात जजपा के जिला प्रवक्ता एवं सभा आयोजक सिकंदर गहली ने शुक्रवार प्रेसवार्ता में कही।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सात मई को आएंगे गहली

इस अवसर पर सभा आयोजक सिकंदर गहली ने कहा कि भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार प्रदेश में विकास कार्यों की राह पर तेजी से दौड़ रही है। इसमें महेंद्रगढ़ जिला भी अछूता नहीं है। यहां मेडिकल कॉलेज, लॉजिस्टिक हब हो या फिर जिला में तीन-तीन नेशनल हाइवे की एंट्री हो। हाल ही में अटेली क्षेत्र में सड़क रिपेयरिंग के लिए 46.48 करोड़ की राशि मंजूरी दी गई। गांव में गलियों को पक्का करवाना हो या फिर पीडब्ल्यूडी व मार्केटिंग बोर्ड के अधीन आने वाली सड़कों  के नवीनीकरण की बात हो, इस क्षेत्र में विकास कार्य का दौर निरंतर जारी है। इसी लिए जनता उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का आभार जताने के लिए गांव गहली में जन सम्मान सभा करने की तैयारी चल रही है। राष्ट्रीय महासचिव एवं नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने कहा कि जजपा की ओर से आयोजित इस सभा को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता उत्साहित है।

उनके कार्यक्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में वाहनों में बैठकर सभा स्थल पर कार्यकर्ता पहुंचेंगे। जजपा जिला अध्यक्ष तेजप्रकाश यादव ने कहा कि जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली के नेतृत्व में यह जन सम्मान सभा आयोजित की जा रही है। पार्टी से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस सभा में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। उन्होंने कहा कि सभा की सफलता के लिए पार्टी हलका वाइज पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाने की तैयारी में जुटी है। इन दिनों किसान भाई भी फसल को खेतों से लेकर आ चुके है। अब सभा को कामयाब करने के लिए पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का दल गांवों में निमंत्रण देने के लिए जाएगा। सभा की कामयाबी के लिए हर कार्यकर्ता ऐंठी चोटी का जोर लगा देंगे। इस मौके पर जजपा के कई नेताओं सहित  अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Assistant Director Mrityunjay Mishra : कौशल विकास से पर्यटन के क्षेत्र में मिलेगी सफलताः मृत्युंजय मिश्रा

यह भी पढ़ें : Operation Smile : ऑपरेशन स्माइल के तहत एएचटीयू नारनौल की टीम ने दुकानों पर काम करते 3 बच्चों को किया रेस्क्यू

यह भी पढ़ें :Education minister kanwarpal : स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने प्लाईवुड उद्योग को दी बड़ी सौगात

Connect With Us: Twitter Facebook