आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Deputy Chief Minister Dushyant Chautala: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीरवार को पानीपत के लघु सचिवालय में आयोजित जिला स्तरीय डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि बोलते हुए आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए जा रहे ऐसे कार्यक्रमों में हमें डॉ भीमराव अम्बेडकर जैसे महापुरूषों की शिक्षा से संकल्प लेते हुए प्रेरणा लेनी चाहिए कि हम समाज में सामाजिक समरसता को बनाए रखने में अपना योगदान देंगे।उन्होंने कहा कि बाबा साहिब द्वारा दिए गए संवैधानिक अधिकारों द्वारा समाज में स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे का विकास हुआ है। भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर ने आजादी के बाद जिस भारत की कल्पना की थी, उसको साकार करने के लिए सरकार काम कर रही है। Deputy Chief Minister Dushyant Chautala
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद
उन्होंने कहा कि 1990 में जब प्रधानमंत्री वीपी सिंह की सरकार थी, तब चौधरी देवीलाल के नेतृत्व में सब ने मिलकर उनके समक्ष संसद भवन में डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की मांग रखी थी। तब उस समय संसद भवन में उनकी प्रतिमा स्थपित की गई। दुष्यंत चौटाला ने हर वर्ष संविधान दिवस मनाने के लिए भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद देते हुए कहा कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी भारतीय संविधान पर कभी चर्चा तक नहीं हुई। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संविधान दिवस के लिए दिन सुनिश्चित कर इस दिन संसद में संविधान पर चर्चा करना शुरू किया। जिसके कारण ऐसे महापुरूषों के बारे में अनेक अनछूई बातें पता चली कि उस समय कितनी मेहनत के साथ हमारा संविधान तैयार हुआ था। Deputy Chief Minister Dushyant Chautala
बाबा भीमराव अम्बेडकर के त्याग से सीख लें आने वाली पीढ़ियां
उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर जैसे महान व्यक्तित्व ने कितने ही देशों के संविधान का अध्ययन कर इतना विस्तृत संविधान हिन्दुस्तान का तैयार किया, जो अपने आप में इतिहास है। यहीं चीजें प्रत्येक देशवासी को कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक हिन्दुस्तानी होने का गर्व महसूस करवाती है। यह हम सभी का सौभाग्य है कि इस देश के निर्माण के लिए ऐसे महान लोगों का नेतृत्व काम आया। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सभी युवाओं से आह्वान किया कि वे सभी एकजुट होकर और मिलजुल कर बाबा भीमराव अम्बेडकर के त्याग और बलिदान की बातों को नई युवा पीढ़ी तक पहुंचाए ताकि आने वाली पीढ़ियां उनसे सीख ले सकें। Deputy Chief Minister Dushyant Chautala
समाज में भाईचारे की भावना को बल मिला
इस मौके पर पूर्व मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने ही डॉ भीमराव अम्बेडकर को भारत रत्न से नवाजा गया। यही नहीं, सरकार स्तर पर विभिन्न महापुरूषों की जयंतियां भी मनाने का निर्णय मौजूदा सरकार ने लिया है। इससे समाज में भाईचारे की भावना को बल मिला है। उन्होंने कहा कि महापुरूषों की जयंतियां मनाने से हमारी युवा पीढ़ी को उनके जीवन से जुड़े विभिन्न पहलूओं को जानने व समझने का मौका मिलता है। समाज के लोगों में आपसी प्रेम और भाईचारा पनपता है। डॉ भीमराव अम्बेडकर के नाम पर केन्द्र व प्रदेश सरकार ने न जाने कितनी योजनाएं चलाई हैं, जिससे अंत्योदय की भावना को बल मिला है और लोगों को लाभ मिला है। इस मौके पर उपायुक्त सुशील सारवान ने सभी का धन्यवाद दिया। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इससे पूर्व लघु सचिवालय परिसर में स्थापित डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रंद्धाजलि दी। इस अवसर पर जजपा नेता देवेन्द्र कादियान भी उपस्थित थे। Deputy Chief Minister Dushyant Chautala
Also Read: कार्डियक सर्जरी विभाग कर रहा बेहतरीन कम: डा.अनीता
Also Read: जिस्मफरोशी: 5 लड़कियां रेस्क्यू, पिता-दो बेटों पर केस
Also Read: जश की हत्या पर कार्रवाई के लिए महापंचायत