- उपमुख्यमंत्री ने गढ़पुर टापू में बाढ़ व राहत बचाव के कार्यों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश
Aaj Samaj (आज समाज),Deputy Chief Minister Dushyant Chaitala in Indri,प्रवीण वालिया, करनाल 12 जुलाई: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने कहा कि प्रदेश में जल भराव की स्थिति के बारे में गृह मंत्रालय भारत सरकार को अवगत कराया गया है। गृह मंत्रालय द्वारा प्रदेश को 216 करोड़ रुपये एसआरडीएफ की पहली किश्त जारी कर दी गई है। जिला के सभी उपायुक्तों को पैसे भिजवा दिए गए हैं ताकि जहां खाद्य सामग्री, दवाईयों, सोलर लैम्प व अन्य जरूरतों के सामान की जरूरत है वो उपलब्ध करवाए जा सके। उपमुख्यमंत्री बुधवार को करनाल के इंद्री उपमंडल के गांव गढ़पुर टापू में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के दौरे के दौरान मीडिया के सवालों का जवाब दे रहे थे।
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने इंद्री ब्लाॅक के गांव गढ़पुर टापू में ट्रैक्टर पर सवार होकर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को बाढ़ से बचाव तथा प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए निर्देश दिए। मीडिया के एक सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हालात से निपटने के लिए आर्मी की भी सेवाएं ली जा रही हैं। जहां भी 5 से 10 फीट पानी भरा हुआ है वहां आर्मी की मदद से जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री व अन्य सामान की उपलब्धता की जा रही है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कई दिनों से हो रही अधिक बारिश के कारण काफी इलाका जलमग्न हो गया है जिससे लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है। ऐसी स्थिति में लोगों तक राहत पहुंचाने का कार्य शासन और प्रशासन का है। लेकिन आम जनता का सहयोग भी जरूरी है। बता दें कि कल गढ़पुर टापू में एक और तटबंध के टूटने की सूचना मिली थी जिसकी मरम्मत का कार्य जारी है और उम्मीद है कि जल्द ही इस पर रिंग बांध बनाकर ब्रीच को बंद कर दिया जाएगा तथा रिसेंशन यमुना के अंदर हो जाएगा।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ का पानी अभी आबादी क्षेत्र से दूर है। ब्रीच रोकने के बाद ही अनुमान लगाया जा सकता है कि कितने एरिया के अंदर खेती को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा इस क्षेत्र में पहले से ही चेतावनी जारी कर दी गई थी जिससे जानमाल की हानि से बचाव हुआ है। उन्होंने कहा कि यमुना के अंदर अभी डेढ़ मीटर के करीब पानी का डाउन फाॅल हुआ है। जैसे ही यह 2 मीटर और कम हो जाएगा तो शीघ्र ही स्थिति पर काबू पा लिया जाएगा। पत्रकार के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कल शाम तक की रिपोर्ट के अुनसार प्रदेश में अभी तक सवा लाख एकड़ क्षेत्र में जल भराव की सूचना मिली है। सही आंकलन होने के उपरांत ही स्पष्ट हो पाएगा कि किसानों का कितना नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने जिला में होने वाले नुकसान का आंकलन करके इसकी रिपोर्ट मुख्यालय भिजवाना सुनिश्चित करें।
इस मौके पर उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन तथा एसडीएम इंद्री अशोक कुमार, जेजेपी के जिलाध्यक्ष गुरदेव रम्बा, मीडिया प्रभारी यशपाल कर्ण, सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता संजय राहर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Crook arrested after 28 years : 28 साल बाद बावरिया गिरोह गिरफ्तार