Aaj Samaj (आज समाज), Deputy Agriculture Director Dr. Wazir Singh, करनाल, 17 नवम्बर, इशिका ठाकुर:
उप कृषि निदेशक डॉ वजीर सिंह ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत कृषि यंत्रों पर अनुदान देने के लिए विभागीय पोर्टल पर 22 अगस्त 2023 तक आवेदन स्वीकार किये गए थे। इसके बाद योजना के दिशा-निर्देशानुसार चयनित किसानों से 5 अक्तूबर तक सभी जरूरी दस्तावेज स्वीकार किये गए थे। उन्होंने बताया कि जो चयनित किसान तय तिथि तक दस्तावेज जमा नहीं करवा पाए, उनके हितों को ध्यान में रखते हुए दस्तावेज जमा करवाने का एक और मौका दिया जा रहा है।
इसके लिए इच्छुक किसान अपने सभी आवश्यक कागजात जैसे कि ऑनलाइन आवेदन की रसीद, परिवार पहचान पत्र की प्रति, स्वयं घोषणा पत्र, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर पंजीकरण की प्रति, ट्रैक्टर की वैध आर.सी., आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाते की कॉपी, जमीन की पटवारी रिपोर्ट व अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी (केवल एस.सी. वर्ग के किसानों के लिए) 24 नवम्बर 2023 तक सहायक कृषि अभियन्ता कार्यालय में जमा करवा कर अपना अनुदान पात्रता प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें।
उन्होंने यह भी बताया कि अंतिम तिथि के बाद किसी भी किसान के दस्तावेज स्वीकार नहीं किये जायेंगे। दस्तावेजो में किसी प्रकार की कोई कमी अथवा गलत जानकारी पाए जाने पर संबंधित किसान अनुदान के पात्र नही होंगे। अधिक जानकारी के लिए किसान उप कृषि निदेशक कार्यालय, करनाल व सहायक कृषि अभियन्ता करनाल के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Bharat Sankalp Yatra : सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा किया जाए प्रचार : हर्ष मंगला
यह भी पढ़ें : Municipal Corporation Commissioner Abhishek Meena : डिफाल्टर किराएदारों की दुकानें होंगी सील