Army Chief Upendra Dwivedi : डेपसांग और डेमचोक की समस्या सुलझ गई

0
75
Army Chief Upendra Dwivedi : डेपसांग और डेमचोक की समस्या सुलझ गई
Army Chief Upendra Dwivedi : डेपसांग और डेमचोक की समस्या सुलझ गई

कहा, घाटी में मारे गए आतंकवादियों में से ज्यादात्तर पाकिस्तानी

Army Chief Upendra Dwivedi (आज समाज), नई दिल्ली। देश की सीमाओं की सुरक्षा पर भारतीय सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी का बड़ा बयान सामने आया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सेना प्रमुख ने कहा कि भारतीय सेना मजबूती के साथ देश की सीमाओं की रक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना किसी भी मोर्चे पर किसी भी स्थिति का सामना करने को तैयार है। चीफ आॅफ आर्मी स्टाफ उपेंद्र द्विवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मेरा मिशन है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मजबूत आधार स्तम्भ के लिए भारतीय सेना को आत्मनिर्भर फ्यूचर रेडी फोर्स के रूप में तैयार करना।
सेना प्रमुख ने कहा कि मैं उत्तरी सीमा से बात शुरू करता हूं।

जैसा कि आप सबको पता है कि स्थिति सेंसिटिव है, मगर स्थिर है। पूर्वी लद्दाख के डेपसांग और डेमचोक में समस्या सुलझ गई है। सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट में हालात लगातार सुधर रहे हैं। मणिपुर में सुरक्षा बलों के प्रयास और सक्रिय सरकारी कोशिश से स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि, हिंसा की चक्रीय घटनाएं जारी हैं। हम क्षेत्र में शांति स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘विभिन्न एनजीओ और दिग्गज लोग मेल-मिलाप को प्रभावी बनाने के लिए कम्युनिटी नेताओं तक पहुंच रहे हैं। भारत-म्यांमार सीमा पर, निगरानी बढ़ा दी गई है, जिसका उद्देश्य म्यांमार की अशांति से बचाव करना है। बॉर्डर फेंसिंग पर भी काम जारी है।’

जम्मू-कश्मीर में स्थिति नियंत्रण में

सेना प्रमुख ने कहा कि ‘जम्मू-कश्मीर में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। डीजीएमओ की सहमति के बाद से ही फरवरी 2021 से सीजफायर जारी है। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिशें लगातार की जा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘पिछले साल जो आतंकी मारे गए, उसमें से 60 फीसदी पाकिस्तानी मूल के थे। हाल के दिनों में उत्तरी कश्मीर और डोडा-किश्तवाड़ में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं। अमरनाथ यात्रा के लिए 5 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। टेररिज्म से टूरिज्म की थीम धीरे-धीरे आकार ले रही है।’

जेड मोड़ टनल से मिलेगा सेना को फायदा

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर व देश के लिए एक अहम प्रोजेक्ट जेड-मोड़ टनल का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सीएम उमर अब्दुल्ला, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने सुरंग का निरीक्षण किया। निर्माण टीम से बात की। ज्ञात रहे कि यह टनल आम लोगों के साथ-साथ सेना के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है। इसके निर्माण के बाद सेना किसी भी मौसम में अपनी क्नक्टिविटी असानी से बनाए रख सकेगी।

ये भी पढ़ें : Nasik Road Accident : नासिक में टेंपो व ट्रक की टक्कर, आठ की मौत

ये भी पढ़ें : PM Modi Jammu & Kashmir Visit Update : पीएम ने राष्ट्र को समर्पित की जेड-मोड़ टनल