इस बार आए कुल 12 भारतीय, 4 पंजाब के नागरिक
America Deported Indians (आज समाज), नई दिल्ली : अमेरिका द्वारा पिछले कुछ समय से अवैध रूप से वहां जा रहे भारतीयों पर कार्रवाई जारी है। पिछले करीब 20 दिन में अमेरिका ने चार विमान उन भारतीय नागरिकों के वापस भारत भेजे हैं जो अवैध रूप से अमेरिका गए हुए थे। इनमें से पहले तीन विमान जहां अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतरराष्टÑीय हवाई अड्डे पर उतरे थे वहीं चौथा विमान गत दिवस नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्टÑीय हवाई अड्डे पर उतारा गया।
हालांकि इस विमान में केवल 12 भारतीय थे जो अवैध तरीके से अमेरिका गए थे। इन 12 लोगों में से चार पंजाब से संबंधित हैं। जिनमें से एक बटाला, एक गुरदासपुर, एक जालंधर और एक चंडीगढ़ का है। खास बात यह है कि इस बार इनकों अमेरिका ने खास विमान नहीं बल्कि आम प्लेन से भेजा है। इन सभी से भारतीय सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
अब तक 344 भारतीयों की हुई वापसी
ज्ञात रहे कि अमेरिका ने जो पहले तीन विमान पंजाब के अमृतसर भेजे थे उनमें वापस भेजे भारतीयों को बेड़ियां व हथकड़ियां लगाई गई होती थीं। ये सभी भारतीय अमेरिकी सेना के विमान में भारत आए थे और अमेरिकी सेना के कुछ जवान व अधिकारी हथियारों सहित विमान में तैनात होते थे। पहले भेजे गए तीन विमानों में 332 भारतीयों को वापस भेजा गया था जबकि चौथे विमान में 12 भारतीय वापस आए हैं। इस तरह से कुल 344 भारतीय वापस आ चुके हैं।
इस तरह अमेरिका से भारत लौटे लोग
अमेरिका से अवैध प्रवासियों को लाने वाली पहली फ्लाइट 5 फरवरी को भारत के अमृतसर में लैंड हुई। तब इसमें 104 लोग सवार थे, जिनमें 30 पंजाबी थे। इसके अलावा 15 फरवरी को 116 और 16 फरवरी को 112 भारतीयों को लेकर भी अमेरिकी सैन्य उड़ानें भारत पहुंची थीं।
ये भी पढ़ें : Weather Update : कल से बदलेगा उत्तर भारत का मौसम