Deployment of electricity, water, paramilitary forces, removal of tents on Gazipur border: गाजिपुर बॉर्डर पर काटी बिजली, पानी, अर्धसैनिक बल की तैनाती, टेंटों को हटाया जा रहा

0
353

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन अब ट्रैक्टर रैली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुईहिंसा और अराजकता के कारण देश में किसान आंदोलन के प्रति लोगों का विरोध शुरू हो गया है। नए कृषि कानूनों के विरोध में करीब दो महीनों ने यूपी गेट और गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसान आंदोलन कर रहे थे लेकिन अब पुलिस ने उन्हेंहटाने की तैयारी कर ली है। अब धरनास्थलों के बिजली-पानी काट दिया गया है। रात से वहां पानी और बिजली नहीं आ रही है। साथ ही वहांअर्धसैनिक बलों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है। ताजा हालात यह है कि गाजियाबाद लिंक रोड स्थित किसानों के टेंटों को हटाया जा रहा है। प्रशासन की मांग पर कौशांबी बस डिपो से 50 बसे यूपी गेट पर मौजूद। यूपी गेट बॉर्डर पर कई बसों में भरकर भारी संख्या में पुलिस, पीएसी, केंद्रीय अर्धसैनिक बल पहुंचे।