Deployment of additional security forces in the West Asian region: पश्चिमी एशियाई क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती

0
303

एजेंसी,नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के कथित गंभीर खतरे को देखते हुए और उसके आस-पास के क्षेत्र में सुरक्षा को मुस्तैद करने के उद्देश्य से पश्चिमी एशियाई क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के आदेश दिए है।ट्रंप ने मंगलवार को कांग्रेस पाटीर् को पत्र लिख कर कहा कि ईरान क्षेत्र में सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने पत्र में सऊदी अरब में तेल संयंत्रों पर हुए हमलों का भी जिक्र किया। सऊदी अरब में भेजे जाने वाले अतिरिक्त बलों में रडार और मिसाइल सिस्टम, एक हवाई अभियान विंग और दो लड़ाकू स्क्वॉड्रन शामिल हैं। इस आदेश के बाद इस क्षेत्र में अमेरिकी सशस्त्र बलों की कुल संख्या बढ़कर 3000 हो जायेगी। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों की अतिरिक्त पहली टुकड़ी आ गयी है जबकि शेष बल आने वाले सप्ताहों में वहां जाएंगे।