Department to come forward in increasing vote percentage – Anurag Agarwal: वोट प्रतिशतता बढ़ाने में विभाग आगे आएं-अनुराग अग्रवाल

0
361

चंडीगढ़। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुराग अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा में मतदाताओं को वोट करने के प्रति जागरूक करने के लिए सभी विभाग संयुक्त रूप से मिलकर कार्य करें, ताकि आमजन विधानसभा चुनाव-2019 में बढ़चढ़ कर भाग लें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं। अनुराग अग्रवाल बुधवार को यहां राज्य स्तरीय व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और भागीदारी कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डीके बेहरा, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंद्र जीत व अपूर्व, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, मौलिक, माध्यमिक व उच्चतर शिक्षा विभाग, श्रम विभाग सामाजिक कल्याण विभाग, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, हरियाणा परिवहन, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, रेडक्रॉस और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
अनुराग अग्रवाल ने कहा कि महिलाओं के मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए महिला एवं बाल कल्याण विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आगंनबाड़ी वर्कर्स और आशा वर्कर्स का सहयोग लेकर ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को मतदान करने के लिए जागरूक करें।
कॉलेजों में मतदान का महत्व बताएं
उन्होंने उच्चतर शिक्षा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कॉलेजों में मतदान के महत्व को समझाने और मतदान करने के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएं। इसके अलावा, स्कूलों में भी निबंध डीबेट और क्विज जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कॉलेजों में बने इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब को भी जागरुकता कार्यक्रमों में शामिल करें। बैठक में बताया गया कि हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा आरोही स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिसमें लगभग 40 हजार आवेदक ने आवेदन किया है। उनके हॉल टिकट पर हरियाणा का महोत्सव विधानसभा चुनाव 2019 में 21 अक्टूबर को मतदान करके लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें का संदेश लिखा गया है।
बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोकतंत्र की मजबूती में मतदाता व मतदान के महत्व के संदेश हरियाणा परिवहन की बसों व अन्य निर्धारित सार्वजनिक स्थलों पर तुरंत प्रदर्शित किए जाएं। बस स्टैंड पर लगी स्क्रीनों पर वीडियो चलाकर मतदान करने का संदेश और मतदान की तारीख बार-बार दिखाई जाए।
इसके अलावा, आंगनबाड़ी केंद्रों और सांझा सुविधा केंद्रों पर भी पोस्टर और बैनर्स लगाए जाएं। उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए भी जागरुकता कार्यक्रम चलाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करें कि मतदान के दिन सभी फैक्टरियां व कारखाने बंद हों ताकि श्रमिक मतदान करने के लिए जा सके।