मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना ने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई है। सरकार बनने के महीने बाद भी अब तक मंत्री पद का बटवारा नहीं हो सका है। यहां तक कि तीन दिनों पहले सीएम उद्धव ठाकरे ने अपने मंत्रीपरिषद का विस्तार किया था लेकिन अब तक मंत्रियों को सरकार में विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है। सोमवार को मंत्री पद की शपथ के बाद अब तक महाराष्ट्र में महा विकास आघाड़ी गठबंधन की सरकार में विभागों के बंटवारे के बारे में माथापच्ची की जा रही है। मंत्री पद को लेकर नाराजगी के बीच तीनों दलों के नेताओं ने विभागों के आवंटन को फाइनल रूप देने के लिए बुधवार को भी मैराथन बैठकें कीं। कांग्रेस की मंत्री पद को लेकर आज यानी गुरुवार को आंतरिक बैठक विधान भवन में हो रही है। संभव में कि आज विभागों के बंटवारे को लेकर ऐलान हो सकता है। गौरतलब है कि सोमवार को उद्धव मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया था और 36 मंत्रियों को शामिल किया गया। मंत्रिपरिषद के सदस्यों की संख्या बढ़कर अब 43 हो गई है। इनमें मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। कांग्रेस की ओर से अशोक चव्हाण, बालासाहेब थोराट, विजय वडेट्टीवार और नितिन राउत ने जबकि राकांपा की ओर से जयंत पाटिल और अजीत पवार ने तथा एकनाथ शिंदे ने शिवसेना की ओर से ठाकरे से बातचीत की।