Department of Journalism and Mass Communication : गुणवत्तापूर्ण शोध के लिए कड़ी मेहनत करें शोधार्थी- प्रो. मनोज दयाल

0
136
प्रो. मनोज दयाल के साथ विभाग के शिक्षक एवं शोधार्थी।
प्रो. मनोज दयाल के साथ विभाग के शिक्षक एवं शोधार्थी।
  • पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा शोध संरचना पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

Aaj Samaj (आज समाज), Department of Journalism and Mass Communication , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में मीडिया शोध संरचना विषय पर विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। गुरू जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के सामाजिक संकाय अधिष्ठाता प्रो. मनोज दयाल कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को संबोधित करते हुए प्रो. मनोज दयाल ने कहा कि मीडिया शोध के क्षेत्र में शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों के लिए आपार संभावनाएं हैं। अगर शोधार्थी कड़ी मेहनत करें तो न केवल वे मीडिया शोध के क्षेत्र में अच्छा कॅरियर बना सकते हैं बल्कि अपने शोध की गुणवत्ता से विषय में भी कुछ नया जोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया शोध के क्षेत्र में निरंतर बदलाव हो रहा है।

प्रो. दयाल ने कहा कि शोध अभिकल्प शोध की आत्मा है। उन्होंने एक पत्रकार और शोधकर्ता के बीच अंतर के बारे में विस्तार से बात करते हुए मीडिया शोध के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हर जांचकर्ता शोधकर्ता नहीं हैं। अनुसंधान शब्द फ्रांसीसी शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ वैज्ञानिक जांच है और यदि किसी चीज में तार्किक निष्पक्षता और तुलनीयता शामिल नहीं है तो वह शोध नहीं है। उन्होंने कहा कि जो शोधार्थी अपने मार्गदर्शक पर कम से कम निर्भर होता है, वह एक अच्छा शोधार्थी होता है।

इससे पूर्व पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने मुख्य वक्ता का स्वागत करते हुए कहा कि उनके उदबोधन से विभाग के शोधार्थी लाभांवित होंगे। विभाग से अच्छे मीडिया व्यवसायी तैयार होने के साथ साथ मीडिया शोधार्थी भी तैयार हों उसी दिशा में विभाग प्रयास कर रहा है। कार्यक्रम के अंत में विभाग की सहायक आचार्य डॉ. भारती बत्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ. पंकज कुमार, डॉ. सुरेंद्र, डॉ. नीरज कर्ण सिंह, आलेख सहित शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।