आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। सोमवार को आर्य पीजी कॉलेज के अर्थ शास्त्र विभाग के तत्वावधान में बाजार की सफलता विषय पर एक दिवसीय विस्तार व्याख्यान का आयोजन करवाया गया। विस्तार व्याख्यान में मुख्य वक्ता के तौर पर आईआईटी खडगपुर के शोधार्थी नवीन जौहर ने शिरकत की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मुख्य वक्ता ने का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर आभार वयक्त किया और साथ ही अर्थ शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सतबीर सिंह व उनके सभी स्टॉफ स्दसयों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

 

 

अर्थ शास्त्र विभाग ने करवाया बाजार की सफलता विषय पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन

अर्थशास्त्र को असली जीवन में वास्तविक रूप से यूज करने के बारे में जानकारी दी

कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के व्याख्यान विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राध्यापकों के लिए बहुत लाभकारी होते हैं। ऐसे विस्तार व्याख्यानों व सेमीनारों सें विद्यार्थियों को कुछ नया सीखने को मिलता है। मुख्य वक्ता नवीन जौहर ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को बताया कि कैसे मार्केट फोर्स्जि को कैपिटलिस्टिक इकोनामी और मार्केट सक्सेस के साथ रिलेट करके इक्नॉमी में कुशलता को जनरेट किया जा सकता है। उन्होंने अर्थशास्त्र को असली जीवन में वास्तविक रूप से यूज करने के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर प्रो. सतवीर सिंह, प्रो. रमेश शिंगला, डॉ. रजनी शर्मा, डॉ. वर्षा कालीरमन, प्राध्यापिका अंजु मलिक, करिश्मा, पारुल मिश्रा, नेहा बंसल व आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर पंकज चौधरी समेत सभी स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।