आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय ने कहा कि लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आयुष विभाग अपनी गतिविधियों व कार्यक्रमों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार करे, ताकि लोगों को आयुष के अंतर्गत आने वाली सभी योजनाओं के बारे में जानकारी मिले और लाभ उठा सकें। दत्तात्रेय आयुष विभाग के महानिदेशक सुजान सिंह यादव से बातचीत कर रहे थे। सुजान सिंह यादव ने बुधवार को राज्यपाल दत्तात्रेय से शिष्टाचार मुलाकात की और विभाग की योजनाओं के बारे विस्तारपूर्वक बताया।
इस दौरान राज्यपाल दत्तात्रेय ने कहा कि विभागीय अधिकारी श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय के साथ समन्वय स्थापित कर विश्वविद्यालय में आयुष विधियों से जुड़े पाठ्यक्रम शुरू करवाने में हर संभव प्रयास करें, जिससे नए अुनसंधान भी सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी स्वास्थ्य की प्राचीन पद्धतियां हैं। इन सभी पद्धतियों का ज्यादा से ज्यादा प्रचार होने से लोगों को स्वास्थ्यवर्धक सुविधाएं आसान व सस्ती मिल पाएंगी। उन्होंने कहा कि आयुष की ये पद्धतियां बहुत सारी बीमारियों में कारगर सिद्ध हैं, इसलिए आयुष विभाग और श्री कृष्णा विश्वविद्यालय लोगों तक पहुंचकर सेवाएं प्रदान करें।
आयुष विभाग के महानिदेशक सुजान सिंह यादव ने बताया कि कुरुक्षेत्र में लगभग 95 एकड़ भूमि पर बनाए जा रहे श्री कृष्णा आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस विश्वविद्यालय पर राज्य सरकार द्वारा 1000 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। इस विश्वविद्यालय में स्नातक डिग्री के साथ 5 विषयों में एमडी के कोर्स भी शुरू किए जा चुके हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पंचकूला में 270 करोड़ रुपए की लागत राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के लिए 19.87 एकड़ भूमि आयुष मंत्रालय भारत सरकार को स्थान्तिरित की जा चुकी है। प्रदेश में योग को बढ़ावा देने के लिए 1000 आयुष सहायक और 22 कोचों के पद सजृत करने की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। सुजान सिंह यादव के साथ बुधवार को अधिकारियों व गणमान्य व्यक्ति और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी शिष्टाचार मुलाकात की।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.