आयुष विभाग ने पोषण माह के अंतर्गत लगाया free medical camp

0
521

free medical camp

धीरज चाहार, झज्जर

आयुष विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत सामान्य अस्पताल झज्जर, सामान्य अस्पताल बाहदुरगढ, विभिन्न राजकीय आयुर्वेदिक औषधालयों एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यामिक विद्यालयों में कुल 15 स्थानों पर नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर के आयोजन के साथ पोषण के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
डीसी श्याम लाल पूनिया के निदेर्शानुसार झज्जर में जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. अजीत यादव की अध्यक्षता में प्रथम नि:शुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन नागरिक अस्पताल स्थित पंचकर्म सैंटर में किया गया है। आयुष अधिकारी डॉ. नरेश शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर शिविर का शुभ आंरभ किया गया है। उन्होने बताया कि वर्ष 2018 से प्रत्येक वर्ष सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाने का फैसला भारत सरकार द्वारा लिया गया है। इसका आयोजन मुख्य रूप से पोषण के सम्बध में जागरूकता फैलाने के लिए किया जाता है।

मौसमी सब्जियों व फलों का सेवन है आवश्यक

इस अवसर पर डॉ. सुरेन्द्र राठी ने बताया कि भोजन के रूप में मौसमी सब्जियों व फलो का सेवन अति आवश्यक है। इनसे हमे आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त होते है जो मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थय के लिय अति आवश्यक है। डॉ. निकुंज द्वारा इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं व बच्चियों को पोषण के बारें में जानकारी दी गई। इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में आयुर्वेद, युनानी, होम्योपैथिक तथा योग चिकित्सा पदतियों के द्वारा रोगियों की चिकित्सा की गई। इस चिकित्सा शिविर में 155 रोगियों की जाँच की गई तथा नि:शुल्क औषधिया वितरित की गई। कोराना वायरस से बचाव के सम्बध में व अन्य जानकारी भी उपस्थित लोगो के साथ साझा कि गई है। इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद कमर, डॉ. मोनिका, डॉ. ज्योति, आचार्य बलदेव, श्री नरेन्द्र, कोशल तथा जयपाल उपस्थित रहे।