गुरदासपुर: डीईओ एलीमेंट्री ने बीपीईओ और पढ़ो पंजाब टीम से की बैठक

0
411
गगन बावा, गुरदासपुर:
पीआईजी सर्वे में पंजाब का शिक्षा विभाग जहां पूरे देश के प्रदेशों में अव्वल रहा है, वहीं नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण के लिए भी टीचर्स बच्चों पर फोकस करते हुए उनकी हर पक्ष से तैयारी करा रहे हैं। इसे लेकर डीईओ एलीमेंट्री मदन लाल शर्मा ने आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था गुरदासपुर में ब्लाक प्राइमरी शिक्षा अफसरों और पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब की टीम से बैठक की। उन्होंने बताया कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधित सभी शिक्षा अधिकारियों और अध्यापकों की ट्रेनिंग लगाई जा चुकी है‌। स्कूल स्तर पर अध्यापकों की ओर से योजना ढंग से तैयारी करवाई जा रही है।
इसके चलते शिक्षा विभाग की ओर से समय-समय पर अभ्यास प्रश्नावली की शुटें भेजी जा रही हैं जो कि बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही हैं। इस दौरान डिप्टी डीईओ बलबीर सिंह ने कहा कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे में टीचर्स जो तैयारी करा रहे हैं, वह काबिले तारीफ है। इसे और परिपक्व करने के लिए इस तैयारी कर स्वयं मूल्यांकन भी जरूरी है। इसलिए हर स्कूल के हर बच्चे तक सकारात्मक पहुंच कर उसकी तैयारी कराई जाए और स्टेट की ओर से भेजी जा रही शीटों का सभी बच्चों को समय पर अभ्यास कराया जाए ताकि कोई भी बच्चा किसी बात में पीछे ना रहने पाए। इस दौरान प्रिंसिपल डायट चरणबीर सिंह ने भी उपस्थित अधिकारियों के साथ बातचीत की। इस मौके पर बीपीईओ लखविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, निर्मल कुमारी, जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर गगनदीप सिंह, जिला कोऑर्डिनेटर लखविंदर सिंह, विकास शर्मा, निश्चिंत कुमार, मलकीत सिंह, बलजिंदर सिंह, सुखजीत सिंह, राम सिंह आदि मौजूद थे।